Home » उत्तर प्रदेश » फांस के राष्ट्रपति करेगें मिर्जापुर मे सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन

फांस के राष्ट्रपति करेगें मिर्जापुर मे सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 March 2018 4:41 PM GMT
Share Post

देवेन्द पाण्डेय

मिर्जापुर, । फॉस के राश्ट्रपति इमैनुअल मैकोन के आगमन के मद्देनजर गैपुरा के दादर कला गांव मे पषासन के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है जहॉं पर सौर ऊर्जा प्लांट का 12 मार्च को उद्घाटन होना है।
जनपद मे किसी विदेषी राश्ट्रपति के द्वारा पहली बार किसी परियोजना का उद्घाटन किया जा रहा है जो कि एक ऐतिहासिक घटना होगी ।
भारत सरकार के द्वारा जिला पषासन को भेजे गये पोटोकाल के मुताविक फॉस के राश्ट्रपति वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे से हेलीकॉटर द्वारा मिर्जापुर के छानवे ब्लाक स्थित दादर कला गांव मे पातः 11 बजे पहुंचेगे और सौर प्लांट का उद्घाटन करेगे। वे यहॉ पर 45 मिनट रूकने के बाद वाराणसी चले जायेगे जहॉ वे सायं 5ः30 बजे तक रहेगे ।
सीटी मजिस्ट्रेट देवेन्द कुमार मिश्रा के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार पधानमंत्री के आने की कोई आधिकारिक सूचना नही है लेकिन एसपीजी का पोग्राम अवष्य भेजा गया है ।
ज्ञातव्य है कि दादर कला मे स्थापित सौर ऊर्जा परियोजना पदेष की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। बिजली विभाग के अभियन्ता यदुनाथ राम के अनुसार इस परियोजना से 5 लाख यूनिट बिजली का पतिदिन उत्पादन होगा जिसका लाभ 1 लाख परिवारो को मिल सकेगा। इस परियोजना की स्थापना उ0 प0 नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण नेडा और फेन्च कम्पनी सोलर डायेक्ट की ओर से की गई है। इसे नेषनल ग्रिड से जोडा जायेगा जहा से ये बिजली जिगना पावर हाउस को दी जायेगी। और उसके बाद वहा से अन्य पावर हाउसो को दी जायेगी यदुनाथ राम ने आगे बताया कि जिगना पावर हाउस पर पोटेक्षन सिस्टम और मीटर स्थापित कर दिया गया है। पोटेक्षन सिस्टम ग्रिड असफल होने की स्थिति मे पावर प्लांट और पावर हाउस दोनो की सुरक्षा करेगा। और मीटर से कम्पनी के द्वारा सप्लाई की गई बिजली का पता चलेगा और उसके अनुसार भुगतान किया जायेगा। उन्होने बताया कि यह पावर प्लांट 388 एकड़ क्षेत्र मे फैला हुआ है।
पुलिस अधीक्षक आषीश तिवारी ने बताया कि जनपद की फोर्स के आलावा 800 कास्टेबल और 40 अधिकारी 5 कम्पनी पीएसी फॉस के राश्ट्रपति के सुरक्षा के लिए लगाये जायेगे।

Share it
Top