Home » उत्तर प्रदेश » पल्स पोलियो के समूल विनाश हेतु बच्चों को पिलाई गई खुराक

पल्स पोलियो के समूल विनाश हेतु बच्चों को पिलाई गई खुराक

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 March 2018 4:51 PM GMT
Share Post

एटा, (वीअ)। जनपद में पल्स पोलियो के समूल विनाश हेतु रविवार को एक बार पुनः जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का अभियान बड़े ही जोर शोर, उत्साह के साथ चलाया गया। डीएम अमित किषोर के निर्देषन में नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो से पूर्ण सुरक्षा पदान करने का पयास किया गया।

उन्होंने पल्स पोलियो अभियान में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को हिदायत दी कि जनहित के इस अतिमहत्वपूर्ण कार्पाम में सभी अपना पूर्ण सहयोग करें। पयास करें कि कोई भी नौनिहाल पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे, अपने क्षेत्र के सभी बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो खुराक पिलायें।
डीएम अमित किषोर के निर्देष पर सीएमओ डा0 अग्रवाल ने पुलिस लाईन कन्ट्रोलरूम पर बने बूथ एवं जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष पेमनारायण सक्सैना के मेहता पार्क रोड स्थित आवास पर स्थापित बूथ का विधिवत फीता काटकर, नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का षुभारंभ किया। सीएमओ ने पोलियो अभियान में लगी स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीमों से कहा कि लोगों को पल्स पोलियो के पति जागरूक करें, जिससे उनके द्वारा अपने घर परिवार के बच्चों के साथ ही अपने आस पड़ोस, गली मोहल्ले, गांव के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने में सहयोग किया जाए। पोलियो बूथ पर दवा पीने से छूटे बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाई जाए, कोताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। पोलियो अभियान में सहयोग न करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, एएनएम, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, राशन डीलर आदि के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। इस अवसर पर एसीएमओ डा0 एके यादव, डा0 भगवानदास भिरौरिया, डा0 नकुल राना, दीपक पाण्डेय आदि ने भी नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई। इस दौरान समिति पूर्व अध्यक्ष पेमनारायण सक्सैना, सुधीर सक्सैना, राकेष कष्यप, पदीप बिसारिया, आलोक जौहरी, राजेष्वर सरन मोहित, अनिल पकाष सक्सैना, मनोज कष्यप, मुकुल सक्सैना, मयूर सक्सैना, कुलदीप, रामचन्द आदि मौजूद थे।

Share it
Top