Home » उत्तर प्रदेश » जिला कारागार में लगाया गया जागरुकता शिविर

जिला कारागार में लगाया गया जागरुकता शिविर

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 May 2018 2:17 PM GMT
Share Post

ललितपुर, (वीअ)। राज्य विधिक सेवा पाधिकरण के दिशा-निर्देशों एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा पाधिकरण विद्याशंकर पटेल के निर्देशानुसार दस दिवसीय अभियान के तहत सचिव सत्येन्द सिंह वर्मा की अध्यक्षता में जिला कारागार में महिला कैदी एवं उनके बच्चों के विधिक अधिकारों के संवर्द्धन के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया। इस दौरान सचिव द्वारा उपस्थित महिला बंदियों को बताया गया कि वह अपने आप को निराश्रित न समझे, उनके एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के भी विधिक अधिकार जेल में रहते हुये भी सुरक्षित हैं तथा उनके विधिक अधिकारों के संवर्द्धन के लिए चलने वाले इस दस दिवसीय अभियान में महिला बंदियों एवं उनके बच्चों को कारागार में मिल रहीं सुविधाओं की मॉनीटरिंग की जायेगी और उसमें सुधार किया जायेगा। इस दौरान उनके एवं बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जायेगा। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने महिला बंदियों को पदत्त अधिकारों एवं सुविधाओं के स बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। बताया गया कि कानून में उनके लिए भी अधिकार एवं अन्य अधिकार पाप्त हैं। इस दौरान कारापाल एस.पी.सिंह, उप कारापाल मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, पैनल लॉयर मुकेश कुमार खरे, रत्नपभा जैन, साई ज्योति संस्था से यास्मीन जहां, अनुदेशक मिथलेश कुमारी, स बद्ध सहायक लेखा लिपिक विनोद कुमार जैन, अय्यूब खां, मो.आरिफ खां के अलावा जेल में निरूद्ध महिला बंदी व उनके साथ रह रहे बच्चे मौजूद रहे।

Share it
Top