Home » उत्तर प्रदेश » पसूता की मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा

पसूता की मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 May 2018 2:17 PM GMT
Share Post

कासगंज, (बिकम पाण्डेय)। शहर कासगंज में एक पसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और कार्यवाही के लिए नदरई गेट स्थित बिडला हॉस्पीटल के सामने कासगंज मथुरा-बरेली हाइवे मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कासगंज बिडला हॉस्पीटल के सामने मथुरा बरेली हाइवे मार्ग पर जाम लगा रहे परिजन एटा जनपद के सिरसा बदन गांव के रहने वाले हैं। उनका कहना था कि जब बबलू अपनी 30 वर्षीय पत्नी पसूता ममता देवी को पसव पीड़ा होने पर बिडला हॉस्पीटल में लेकर आया था। जहां हॉस्पीटल में मौजूद राजकुमारी नाम की आशा ने उन्हें हॉस्पीटल में कोई डॉक्टर न होने की वजह बताकर पाइवेट महिला चिकित्सक केशर जहां के घर अपने साथ ले गई, और ड्रिप लगा दी।पसूता के परिजनों से छह हजार रूपये लेकर हर संभव "ाrक करने का दावा किया। बाद में उपचार के 24 घंटे बाद ममता की हालत अत्यधिक खराब हो गई और चिकित्सक और आशा कार्यकत्री के हाथ पांव फूल गए।उन्होंने बिडला हॉस्पीटल ले चलने को कहां कि वहां जाकर उपचार करेंगे,लेकिन ममता की मौत हो चुकी थी। उन्होंने पाइवेट महिला चिकित्सक और आशाकार्यकत्री राजकुमारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया।

हालांकि मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझ़ा बुझाकर मार्ग को सुचारू करा दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपकों बतादें कि महिला गरीब परिवार से थीं, उसके तीन मासूम बच्ची और एक बेटा है। मौत के बाद पति और उसके परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।वहीं सीएमओ रंगजी द्विवेदी ने परिजनों को सात्वाना के साथ साथ दोषी आशा कार्यकत्री और पाइवेट महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Share it
Top