Home » उत्तर प्रदेश » मथुरा जक्शन के रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रैक्टर

मथुरा जक्शन के रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रैक्टर

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 May 2018 2:18 PM GMT
Share Post

मथुरा(मधुसूदन शर्मा)। जनपद के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 के रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां प्लेटफार्म संख्या 3 पर चल रहे कार्य के लिए लगाया ट्रैक्टर प्लेटफार्म संख्या 2 के ट्रैक पर गिर गया। जिस समय ट्रैक्टर गिरा वहाँ से कुछ सेकंड पहले ही महाकौशल एक्सफ्रेस निकली थी। मथुरा जंक्शन पर 48 घण्टे में दूसरा हादसा ग"ित हुआ। पाप्त जानकारी के अनुसार यहां प्लेटफॉर्म संख्या 2 के रेल ट्रैक पर वहां कार्य कर रहा ट्रैक्टर रेल ट्रैक पर जा गिरा । गनीमत यह रही कि जिस समय ट्रैक्टर ट्रैक पर गिरा उस समय वहां से कुछ सेकंड पहले ही दिल्ली के लिए महाकौशल एक्सफ्रेस गुजरी थी। अन्यथा कोई भी बडा हादसा हो सकता था । घटना को देख रेलवे अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। बताते चले कि जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर रेलवे द्वारा स्लीपर बदलने का कार्य कराया जा रहा है जिसके लिए ट्रैक्टर और आदि उपकरण प्लेटपफार्म पर रहते हैं लेकिन कार्यदाई संस्था मानकों को ताक पर रखते हुए कार्य करा रही है। शुकवार दोपहर 12.00 बजे के करीब ट्रैक्टर प्लेटफार्म संख्या दो की रेल की लाइन पर गिर पड़ा इसे देख हड़कंप मच गया। बताया गया है कि यहां से कुछ ही देर बाद राजधानी एक्सफ्रेस ट्रैक से गुजरनी थी। गनीमत यह रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि रेलवे के अधिकारी इस बात को मान रहे हैं ट्रैक्टर गिरने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। अब सवाल इस बात का है सरकार वाराणसी हादसे को लेकर पहले से घिरी हुई है बावजूद इसके भी रेलवे के अधिकारी कार्य करने के लिए सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे हैं। मथुरा जंक्शन पर 48 घण्टे के भीतर यह दूसरा रेल हादसा था । इससे पहले बुधवार को यहां फुट ओवर ब्रिज की भारी भरकम एंगल निकल कर प्लेटफार्म पर गिर गयी थी ।

Share it
Top