Home » उत्तर प्रदेश » पशु अवशेष मिलने से मचा हड़कंप

पशु अवशेष मिलने से मचा हड़कंप

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 May 2018 2:18 PM GMT
Share Post

लोनी, (स्नेह लता)। डाबर पुलिस चौकी क्षेत्र के संतनगर जंगल में प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर जा पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। लोनी पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक लोनी कोतवाली क्षेत्र के डीएलएफ संत नगर निवासी राहुल का बैल मंगलवार रात चोरी हो गया था। राहुल उसे ढूंढ़ रहा था। जैसे ही वह लोनी क्षेत्र की डाबर तालाब क्षेत्र के जंगलों में पहुंचा, तो उसने वहां पड़े अपने बेल के अवशेष पहचान लिए एवं पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। लोनी एडिशनल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध, अशोक विहार चौकी इंचार्ज एवं डाबर तालाब पुलिस चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ पहुंचे और लोगों को समझाया।विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष इंद्रराज बंसल ने बताया कि पुलिस को मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है

Share it
Top