Home » उत्तर प्रदेश » कांग्रेस-एस भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्लाबोल आंदोलन चलाएगी : अशोक विश्वकर्मा

कांग्रेस-एस भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्लाबोल आंदोलन चलाएगी : अशोक विश्वकर्मा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 May 2018 4:56 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

वाराणसी।देश की सभी राजनैतिक पार्टियों ने दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ो, कामगारों और गरीबों का इस्तेमाल सिर्प वोट के लिए किया।इस वर्ग के लोग आज भी अपने मूलभूत संबैधानिक अधिकारों से वंचित और शोषित हैं।
उक्त बातें समता समाजवादी काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार विश्वाकर्मा ने स्थानीय पत्रकार भवन में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा। विश्वकर्मा ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार साम्प्रदायिकता एवं जातीयता के आधार पर भेदभाव कर लोगों को बाटने का काम कर रही है।जिसके फलस्वरूप देश में साम्प्रदायिक और जातीय संघर्ष की स्थिति पैदा हो गयी है। काँग्रेस -एस.नेता श्री विश्वकर्मा ने आरोप लगाया की इस सरकार में अल्पसंख्यकों ,दलितों और अतिपिछड़ों का सर्वाधिक उत्पीड़न हो रहा है जिसके चलते वे अत्याचार और अन्याय के शिकार हैँ। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वेरोजगारी और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है व कानून व्यवस्था पंगु है,भ्रष्टाचार चरम पर है इतना ही नही आज पूरे देश में जीएसटी और एफडीआई के चलते देश का मझोला और छोटा कारोबारी बुनकर , हस्तशिल्पी और दस्तकार बर्बादी के कागार पर है।सरकार लोभलुभावन नारो और घोषणाओं पर चल रही है। देश की जनता से प्रधानमंत्री ने जो वायदे किये थे उसे भुला दिए गए और पूरा नही किये गए चाहे वह काशी को क्योटो बनाने का हो या नमामि गंगे योजना ,धार्मिक स्थलों के विकास के लिए ह्रदय योजना मेट्रो रेल इत्यादि अनेक योजनाये सफेद कागज पर दौड़ने वाले हवाई घोड़े की भाँति है। विश्वकर्मा ने कहा कि काँग्रेस-एस. सरकार की विफलताओं तथा जन सरोकारों से मुद्दोंको संघर्ष करेगी तथा आगामी लोकसभा चुनाव मेंगक हर वर्ग के लोगो को प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से चुनाव में उतारेगी। पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव लोकपाल बिल,भ्रष्टाचार ,महँगाई के खिलाफ ,विकास,सुदृढ़ प्रशासन,हर हाथ को काम,चिकित्सा और शिक्षा मुफ़्त ,करने के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि काँग्रेस-एस.चुनाव आयोग द्वारा पंजीकृत बैधानिक पार्टी है और पार्टी ने फैसला यह लिया है कि संगठन के विस्तार करने के उद्देश्य से पार्टी की देश व्यापी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा संगठन में शोषित वंचित और उपेक्षित वर्ग के लोगो को समुचित भागीदारी दी जायेगी।

Share it
Top