Home » उत्तर प्रदेश » स्कूल, कालेज, आईटीआई, पालीटेक्निक खोलना सरकार की प्राथमिकता : योगी

स्कूल, कालेज, आईटीआई, पालीटेक्निक खोलना सरकार की प्राथमिकता : योगी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 May 2018 4:59 PM GMT
Share Post

गोरखपुर, (वीअ)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्कूल, कालेज, आईटीआई, पालीटेक्निक, स्टेडियम, व्यायामशाला खोलना सरकार की प्राथमिकता है। वे जंगल कौड़िया ब्लाक रसूलपुर चकिया में महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय एंव महंत अवैद्यनाथ जी महराज ग्रामीण स्टेडियम का भूमि पूजन एंव शिलान्यास करने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की भूमि इसके लिए सुरक्षित कर दें। जिला प्रशासन इस भूमि का उपयोग ऐसी संस्थानाओं की स्थापना के लिए करे ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिल सके। उल्लेखनीय है कि यह महाविद्यालय 1.2015 हे0 भूमि पर बनाया जायेगा जिसपर कुल 1078.09 रू0 लागत आयेगी।

उन्होंने रसूलपुर चकिया के ग्राम प्रधान को दोनों संस्था के लिए ग्रामसभा की भूमि उपलब्ध कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि एक साल में निर्माण पूरा कराकर अगले सत्र से बी.ए. एंव बी.एस.सी. की कक्षाओं में प्रवेश लेना शुरू कर दें।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम में अखाड़ा भी बनवायें क्योंकि इस क्षेत्र में दंगल एंव कुश्ती के कार्पाम बहुत होते है। इस स्टेडियम में मल्टीपरपज हाल का निर्माण किया जाना है जो इनडोर गेम्स के लिए उपयोगी साबित होगा, इसके साथ ही एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण तथा हाकी, फुटबाल तथा बालीबाल फिल्ड का निर्माण किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा इस स्टेडियम के बन जाने से अपने क्षेत्र में ही खेल सुविधाओ एवं उचित प्रशिक्षण एवं गाइडेंस में अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह स्टेडियम तीन एकड़ क्षेत्रफल भूमि पर 1327 लाख की लागत से बाउण्ड्रीवाल सहित सभी सुविधाओ से युक्त सभी खेल सुविधाओ से लैस होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के 14 माह के कार्यकाल में कैम्पियरगंज विधानसभा के सोनौरा में वीरबहादुर सिंह इंटर कालेज तथा हरनामपुर में डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर इंटर कालेज का शिलान्यास किया जिसका निर्माण तेजी से हो रहा है। आज एक महाविद्यालय एंव स्टेडियम का शिलान्यास किया है। उन्होंने ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा वे इस क्षेत्र से 5 बार विधायक रहे तथा 4 बार सांसद बने। वे इस क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से भली भांति परिचित थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने विकास की तमाम योजनाएं ािढयान्वित की। उनके नाम पर महाविद्यालय एंव स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।मुख्यमंत्री कहा कि वर्तमान सरकार भी विकास की तमाम परियोजनाएं संचालित कर रही है बिना भेद भाव के प्रत्येक गांव, ब्लाक, तहसील एंव जिला को भरपूर बिजली दी जा रही है।

Share it
Top