Home » उत्तर प्रदेश » सभागार में आयोजित खाद्य विभाग की बै"क में जिलाधिकारी ने ली जानकारी

सभागार में आयोजित खाद्य विभाग की बै"क में जिलाधिकारी ने ली जानकारी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 May 2018 4:30 PM GMT
Share Post

हाथरस, (मुकेश कुमार गुप्ता)। जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने जिला खाद्य एवं औषधि सतर्कता समिति की बै"क कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 05ः00 बजें की। जिसके तहत उन्होने जिला अभिहित अधिकारी से वार्षिक बै"क के दौरान गत वर्ष में जनजागरूकता के लिए कियें गयें कार्या के बारे में पूछा। उन्होने कहा कि वर्ष 2017 में चलायें गयें जन जागरूकता तथा फ्रचार फ्रसार के बारें में क्या क्या कार्पाम कियें गयें। उसके बारे में विस्तार से जानकारी दे। उन्होने कहा कि आम जनमानस को मिलावटी सामग्री के पहचान के बारे में कैम्प लगाकर जानकारी दी जायें। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य अभिहित अधिकारी से जनपद में मिलावटी सामग्री के बिकने पर पूर्ण फ्रतिबन्ध लगाने के निर्देश दियें। उन्होने वर्ष 2018 में मिलावटी पदार्थो पर रोक लगाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से सम्पर्क करके स्कूल के बच्चों को मिलावटी सामग्री के बारे में तथा खाद्य सुरक्षा के बारें में जानकारी देतें हुए उससे बचने के उपाय बारे में भी बतायें। जिला खाद्य एवं अभिहित अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 बी0एस0ए0 के सहयोग से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जो "sकेदार खाद्यान उपलब्ध कराते है उनका विवरण उपलब्ध कराने और उन्हे खाद्य लाइसेंस बनवाने को फ्रेरित करने, जिला मण्डी परिसर के सहयोग से मण्डी सादाबाद, सासनी, हाथरस व सि0 राऊ में खाद्य कारोबार करने वाले अधिकतर व्यापारियों के पास खाद्य लाइसेंस नही हैं। मण्डी अधिकारियों से खाद्य लाइसेंस बनवाये जाने हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी के सहयोग से जिले में अधिकतर राशन डीलरों के पास खाद्य लाइसेंस नही है। उनके खाद्य लाइसेंस बनवाने को फ्रेरित किया जाना है जिससे राजस्व में बढ़ोत्तरी हों। फर्मां के रिटर्न विभाग को उपलब्ध हो। ताकि फर्म का वास्तविक टर्नओवर ज्ञात हो सके और खाद्य लाइसेंस की कैटेगरी निर्धारित हो सकें। अधिशासी अधिकारी के सहयोग से नगर पालिकाओं में स्ट्रीट वेंडर एक निर्धारित स्थान पर हों और वहां साफ-सफाई, बंद ढक्कन वाले कूडे दान उपलब्ध हो। ताकि यातायात फ्रभावित न हो और नगर साफ सुथरा रहें। व्यापार मण्डल के सहयोग से वित्तीय वर्ष 2017-18 का रिटर्न जमा करने के लियें व्यापारियों को फ्रोत्साहित करें।

Share it
Top