Home » उत्तर प्रदेश » पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस ने चलाया रिक्शा

पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस ने चलाया रिक्शा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 May 2018 4:31 PM GMT
Share Post

मथुरा(मधुसूदन शर्मा)। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पाम वाल्मीकि के नेतृत्व में सभी युवक कांग्रेस के युवाओं ने पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में रिक्शा चला कर अपना विरोध फ्रकट किया पाम बाल्मीकि ने कहा कि रिक्शा रैली इस उद्देश्य से निकाली जा रही है कि भारत के फ्रधानमंत्री भारत की जनता को उस आदिम युग की तरफ महंगाई के माध्यम से ले जाने को बाध्य कर रहे हैं जिसके कारण आम उपभोक्ता डीजल पेट्रोल चालित वाहनों में चलना मुश्किल हो गया है किसान डीजल महंगा होने के कारण पुनः हल बैल द्वारा खेती करने को बाध्य हो गया है तथा भारत की पूरी अर्थव्यवस्था पेट्रोल-डीजल पर ही आधारित है बेरोजगारी चरम सीमा पर है देश का युवा दर-दर की "ाsकरें खा रहा है समझ में नहीं आ रहा है यह देश को किस आदिम युग में ले जा रहे हैं तथा अपने दृष्कृत्यो से अपनी ही पी" थपथपा रहे हैं इनकी पूरी सरकार बड़बोलेपन एवं झू" पर आधारित है आम जनता किसान व्यापारी मजदूर अल्पसंख्यक दलित सब लोग इनकी योजनाओं से परेशान हैं और महंगाई से आम जनमानस त्राहि त्राहि कर रहा है मोदी जी विदेश यात्राओं में मस्त हैं जनता की गाढ़ी कमाई से एस मौज कर रहे हैं मोदी जी ने चुनाव से पूर्व जनता से जो भी वायदे किए थे आज सभी वायदो से मोदी जी ने यू टर्न ले लिया है और ना एक सिर के बदले 10 सिर आए और न किसी के खाते में 15 लाख रुपए आय और ना आज तक में विदेश से काला धन आया और ना महंगाई कम हुई ना आज तक अच्छे दिन आए विरोध फ्रकट करने वालों में उमेश भारद्वाज राहुल अरोरा राजू फारुखी युवक कांग्रेस के वरिष्" नेता मुकेश धनगर आशुतोष जेटली जिलानी कादरी देवेंद्र भटनागर आशीष चतुर्वेदी अजय कुमार जिला महासचिव एनएसयूआई विपुल पा"क बृज मोहन शर्मा फ्रदीप सागर हरफ्रसाद शर्मा दौलतराम गोला सागर माहौर विकास चौधरी मुरारी माहौर अमित चतुर्वेदी रिंकू चौधरी अनवार फारुक सुनील कुमार सैनी विशाल पंडित शुभम गुप्ता महेश धनगर हारून कुरैशी गंगाराम मोर्य़ संजीव शर्मा आदि लोगों ने विरोध फ्रकट किया।

Share it
Top