Home » उत्तर प्रदेश » सम्पूर्ण समाधान दिवस अलीगंज में डीएम, एसएसपी ने सुनी शिकायतें

सम्पूर्ण समाधान दिवस अलीगंज में डीएम, एसएसपी ने सुनी शिकायतें

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:5 Jun 2018 4:45 PM GMT
Share Post

एटा, (वीअ)। जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम अमित किषोर, एसएसपी अखिलेष कुमार चौरसिया ने तहसील अलीगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। डीएम ने इस दौरान मौजूद अधिकारियें को हिदायत दी कि जून माह में मा0 मुख्यमंत्री जी का कभी भी आगमन हो सकता है, इसलिए समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं, जो भी विभागीय पैंडेंसी है उसे निबटाया जाए। जनता की शिकायतों को निस्तारित करने में किसी भी पकार की कोताही न बरती जाए। हर हाल में जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए। डीएम अमित किषोर ने महेन्द सिंह निवासी खैरपुरा द्वारा की गई खरंजे पर नाली के विवाद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ अलीगंज को निस्तारण करने के निर्देश दिये। सिपाहीराम निवासी पुराहार बुलाकीनगर द्वारा गई भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि भूमि को कब्जामुक्त कराएं। नगला उम्मेद के कुछ लाभार्थियें द्वारा की गई शौचालय की मांग पर डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि गांव में चैक करें सभी पात्र परिवारों को शौचालय बनने चाहिए, साथ ही उनको शासकीय राशि से लाभान्वित भी किया जाए। नगला विरियन में खाद के गड्डे, होली की भूमि पर कब्जे की शिकायत पर थाना पभारी को निर्देश दिये कि स्वयं मौके पर जाकर चैक करें, सरकारी भूमि हर हाल में कब्जामुक्त होनी चाहिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस अलीगंज में डीएम अमित किषोर, एसएसपी अखिलेष कुमार चौरसिया के समक्ष फरियादियों द्वारा कुल 190 पार्थनापत्र निस्तारण हेतु पस्तुत किये गये, जिसमें 9 का मौके पर निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर सीडीओ उग्रसेन पाण्डेय, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, पीडीडीआरडीए अजय कुमार पाण्डेय, डीआईओएस एसपी यादव, समाज कल्याण अधिकारी षिव कुमार, सीवीओ केपी सिंह, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, अधिषासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुभाश चन्द, एआरकॉपरेटिव रवेन्द सिंह, अधिषासी अभियंता ट्यूबैल, अधिषासी अभियंता विद्युत, एबीएसए भारती शाक्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी, क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया, थाना पभारी, ब्लाक एवं तहसील स्तरीय कर्मचारी आदि मौजूद थे। तहसील एटा में एडीएम पशासन धर्मेन्द सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट महेन्द सिंह तंवर, तहसीलदार संजीव ओझा सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों की मौजूद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 321 पार्थनापत्र निस्तारण हेतु पस्तुत किये गये, जिसमें से 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील जलेसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 46 ंिशकायतें पस्तुत की गई जिसमें से एक का निस्तारण कर दिया गया।

Share it
Top