Home » उत्तर प्रदेश » तुवन मंदिर पर मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

तुवन मंदिर पर मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:19 Jun 2018 4:57 PM GMT
Share Post

ललितपुर, (वीअ)। पत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2018 को तुवन मंदिर पांगण में चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है। इस सम्बंध में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि गत वर्षों में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से अधिक संख्या में इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में युवाओं को जोडक्वते हुए उत्साहपूर्वक मनाया जाये। गत वर्षों में मनाये गये योग दिवस कार्यत्रढम के त्रढम में इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का केन्द बिन्दु मास योग पदर्शन भी होगा, जहां पतिभागी सद्भाव के साथ कॉमन योग पोटोकॉल में भाग लेंगे। आयोजन सुबह 07 से 08 बजे के मध्य जनपद मुख्यालय सहित विकास खण्ड एवं तहसील स्तर पर होगा। इस आयोजन के सन्दर्भ में तैयारियों को जायजा लेने के लिए पभारी जिलाधिकारी श्री योगेन्द बहादुर सिंह ने एक बैठक आहूत की थी, जिसमें इस कार्यत्रढम में सहभागी सभी विभागों के अधिकारी एवं स्वयं सेवी संगठनों ने पतिभाग किया। पतंजलि योग समिति जिला पभारी अरविन्द जैन द्वारा बताया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का केन्द बिन्दु मास योग पदर्शन हेतु विगत एक माह से पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान एवं महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत द्वारा महिला, पुरुष एवं बालिकाओं को अभ्यास कराया जा रहा है जो योग दिवस में पतिभाग करेंगे, साथ ही उत्कृष्ट पदर्शन करने वाले पतिभागियों को सम्मानित भी किया जायेगा। डीआईओ पीयूषचन्द राय ने बताया है कि जनपद मुख्यालय पर आयोजन हेतु तुवन मंदिर पांगण को चिन्हित किया गया है। तुवन मंदिर के पांगण में आयोजित होने वाले कार्यत्रढम में नगर पालिका परिषद क्षेत्र एवं तहसील क्षेत्र के पतिभागियों के साथ नगर की कई स्वयं सेवी संस्थायें भी पतिभाग करेंगी। जनपद मुख्यालय सहित विकास खण्ड एवं तहसील क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यत्रढमों में पतंजलि योग समिति के पशिक्षक योग का पशिक्षण पतिभागियों को पदान करेंगे। उन्होंने बताया है कि तुवन मंदिर पांगण एवं तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यत्रढम की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस सम्बंध में पभारी जिलाधिकारी योगेन्द बहादुर सिंह द्वारा साप-सपाई, मार्ग पकाश व्यवस्था, टैंकरों के माध्यम से जलापूति के साथ ही पीने के पानी के कन्टेनरों की समुचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

साथ ही बताया गया कि तुवन मंदिर पांगण में योग में भाग लेने वाले आगंतुकों हेतु महिला एवं पुरूष के लिये अलग-अलग बैठने की व्यवस्था, आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग एवं अन्य साज-सज्जा, लाउड स्पीकर आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने पतिभागियों के लिए स्वलपाहार की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही कार्यत्रढम स्थल पर समुचित पुलिस व्यवस्था, यातायात एवं वाहन व्यवस्था के निर्देश भी दिये हैं। कार्यत्रढम स्थल पर समुचित संख्या में महिला एवं पुरूष चिकित्सकों की तैनाती के साथ आवश्यक दवाओं का पबंध भी सुनिश्चित किया जायेगा।

Share it
Top