ललितपुर, (वीअ)। जिले के परिषदीय पाथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2018-19 हेतु निशुल्क पाठय पुस्तक वितरण कराया जाना है। उसी त्रढम में नगर संसाधन केन्द ललितपुर में जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह द्वारा पाथमिक विद्यालय सिविल लाइन, पाथमिक विद्यालय तलैयापुरा एवं उच्च पाथमिक विद्यालय सिविल लाइन के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठय पुस्तकों को वितरण कर कार्यत्रढम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह ने मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप पज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। बीएसए माया राम ने शासन द्वारा संचालित योजना की आख्या एवं त्रिढयान्वयन के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। डीएम ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़े, विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को गुणवत्ता मध्यान्ह भोजन, निशुल्क यूनिपार्म, निशुल्क पुस्तकें, निशुल्क स्कूल बैग, जूते मोजे एवं स्वेटर आदि उपलब्ध कराये जाते हैं। सभी छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। उन्होंने अभिभावकों के लिये कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। अध्यापकों से कहा कि किसी भी स्थिति 6 से 14 वयवर्ग का बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न हो। इस दौरान एसडीएम सदर घनश्याम वर्मा, डीआईओ पीयूषचंद राय, बीईओ नगर बृजेश सिंह, सह समन्वयक संजय श्रीवास्तव, सह समन्वयक शिवदत्त विदुआ, प.अ.कमल कुमार कुशवाहा, सह समन्वयक सकीराम, सह समन्वयक अशोक श्रीवास, स.अ.तरन्नुम जहॉ, स.अ.रेशमा बेगम, स.अ.शाहीन समी, शिक्षामित्र रीना परवीन, हरीशंकर, हरीशंकर रैकवार आदि मौजूद रहे।