Home » उत्तर प्रदेश » दिनदहाड़े नकाबपोश बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर दो लाख लूटे

दिनदहाड़े नकाबपोश बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर दो लाख लूटे

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 July 2018 4:43 PM GMT
Share Post

लोनी, (स्नेहलता)। दिन दहाड़े दिल्ली-सहारनपुर रोड़ पर बाइक सवार नकापोश बदमाशों ने किराना व्यापारी को गोली मारकर 1 लाख 95 हजार रुपए की नकदी लूट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत खतरे से बहार है। दिन दहाड़े हुई इस घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों व कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के जहौरीपुर एक्सटेंशन निवासी देवेंद्र पुत्र मंगलसेन दाल-चावल के थोक व्यापारी है। उनकी निशू ट्रेडिंग कंपनी के नाम से अपनी फर्म है। वह लोनी क्षेत्र में छोटे दुकानदारों को दाल-चावल की सप्लाई करते हैं। अक्सर वह लोनी क्षेत्र में कलेक्शन के लिए आते रहते हैं। सोमवार को भी वह लोनी क्षेत्र में कलेक्शन के लिए आए। उन्होंने ने लोनी की कई कॉलोनियों में दुकानदारों से पैसे माल के पैसे लिए। आखिर में वह पूजा कॉलोनी से पैसों का कलेक्शन कर वापिस अपने घर जहौरीपुर एक्सटेंशन स्कूटी एक्टिवा से जा रहे थे। जैसे ही वो करीब 2.30 बजे दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर लोनी कोतवाली क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी के सामने पहुंचे, तो इस दौरान पीछे से बाइक सवार नकापोश दो बदमाशों ने साइड मारकर उसकी स्कूटी गिरा दी। जबतक वह संभल पाते इसी बीच बदमाशों ने उनके बाएं पैर में पिस्टल से गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। बदमाशों ने स्कूटी की डिग्गी खोलकर उसमें रखा रुपयों से भरा थैला निकाल लिया। पीडित भतीजे अनुज ने बताया कि थैले में विभिन्न दुकानदारों के कलेक्शन की गई 1 लाख 95 हजार रुपए की नकदी थी। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद देवेंद्र ने सामान्य स्थिति होने पर अपने मोबाइल से सौ नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल देवेंद्र को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया है। घटना के संबंध में पीडित व्यापारी के भतीजे अनुज ने लोनी कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। इस संबंध में सीओ लोनी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पीडित के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बदमाशों की सुरागकशी की जा रही है। और जल्द ही बदमाशों गिरफ्तार कर मामले का खुलास कर दिया जाएगा। दिन दहाड़े हुई इस घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों एंव कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Share it
Top