Home » उत्तर प्रदेश » पाथमिक विद्यालय बरौदा स्वामी में घटिया ड्रेस वितरण का भंडाफोड़

पाथमिक विद्यालय बरौदा स्वामी में घटिया ड्रेस वितरण का भंडाफोड़

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 July 2018 4:44 PM GMT
Share Post

ललितपुर, (वीअ)। परिषदीय विद्यालयों में वितरण की जा रहीं घटिया व गुणवत्ता विहीन ड्रेस वितरण का मामला फिर पकाश में आया है। इस बार विद्यालय में तैनात पधानाध्यापिका व उनके पति जो कि राजकीय इण्टर कालेज में तैनात पधानाचार्य पद पर तैनात हैं पर धमकाते हुये जबरन घटिया ड्रेस वितरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है।

इस सम्बन्ध में विकास खण्ड जखौरा के पाथमिक विद्यालय बरौदा स्वामी-2 में तैनात सहायक अध्यापिका पूजा राठौर ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह व पुलिस अधीक्षक डा.ओ.पी.सिंह को भेजते हुये कार्यवाही की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में सहायक अध्यापिका पूजा राठौर ने बताया कि विद्यालय में तैनात पधानाध्यापिका व उनके पति जो कि मुख्यालय स्थित राजकीय इण्टर कालेज में कार्यरत हैं द्वारा 20 जुलाई को विद्यालय/कॉलेज समय में सुबह 10 बजे अतिगुणवत्ताविहीन ड्रेस बच्चों को वितरण करने के लिए विद्यालय में आये। जहां दोनों ने सहमति पत्र पर सहायक अध्यापिका के तौर पर पूजा राठौर के भी हस्ताक्षर कराते हुये ड्रेस वितरण की बात कही।

जब ड्रेस की गुणवत्ता खराब होने पर ड्रेस बांटने से मना किया गया तो सहायक अध्यापिका का आरोप है कि पधानाध्यापिका व उनके पति द्वारा जाति सूचक शब्दों का पयोग कर अभदता करते हुये बीएसए को अपनी जाति का बताते हुये कार्यवाही कराने की धमकी दे डाली। आरोप यह भी है कि पधानाध्यापिका व उनके पति ने उसके बाल खींचकर नीचे गिरा दिया और गन्दी-गन्दी गालियां देते हुये टेबिल पर रखे रजिस्टर पेंक दिये और मासिक पावना पपत्र जिस पर उसका नाम उल्लेखित नहीं है को संकुल केन्द पर जमा कर दिया।

आरोप है कि पधानाध्यापिका और उसके पति द्वारा हरिजन उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी। बताया कि राजकीय इण्टर कालेज में तैनात पधानाध्यापिका के पति के खिलाफ पूर्व में राइका के पवक्पा ने भी अनियमित्ताओं की शिकायत की थी, लेकिन कार्यवाही न होने से अब उनके हौंसले बुलंद हैं।

Share it
Top