Home » उत्तर प्रदेश » सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने सुनी जन समस्याएं

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने सुनी जन समस्याएं

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 Aug 2018 4:47 PM GMT
Share Post

मथुरा(मधुसूदन शर्मा)। मंगलवार को सदर तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें 104 शिकायतें मौके पर दर्ज हुई जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। उन्होंने निर्देश दिये कि शेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करें। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों को गुणवत्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को अवगत करा दें, ताकि वह अपनी शिकायत से संतुष्ट होकर पुनः शिकायत न करे।

डीएम ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं जांचकर करायें। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि बिना जांच किये ही शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाता है और शिकायतकर्ता को मालूम भी नहीं पड़ता है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि केन्द्र एवं फ्रदेश सरकार की योजनाओं से छूटे पात्रों को शीघ्र ही संबंधित योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ ले रहे अपात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर संबंधित व्यक्ति से रिकवरी तथा दण्डात्मक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। वरिष्" पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने संबंधित थानेदार एवं चैकी फ्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता से तालमेल बनाकर कार्य करें और अपने परिवार की तरह उनके से वार्तालाप करें। उन्होंने कहा कि फरियादियों से अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लें और गुणवत्तापरक जांच कर एफआईआर दर्ज करें, जिससे कोई निर्दोष न फंसें। इस अवसर पर, एसडीएम ाढान्तिशेखर सिंह, तहसीलदार आरपी पाण्डेय, पीडी आरके त्रिवेदी, सीएमओ डॉ0 शेर सिंह, विद्युत, जलनिगम, सिंचाई, समाज कल्याण, शिक्षा, पंचायत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share it
Top