Home » उत्तर प्रदेश » तहसील पटियाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

तहसील पटियाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 Aug 2018 4:48 PM GMT
Share Post

कासगंज, (बच्चन/बिकम)। जिलाधिकारी आर0पी0सिंह ने कहा कि अधिकारी समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ अपने स्तर से भी करें। अपनी कार्य पणाली में सुधार लायें। पार्थना पत्र जो दर्ज हों या न दर्ज हों, सभी को गम्भीरता से लें। एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। जिससे पीड़ितो को दोबारा चक्कर ना लगाना पड़े।

तहसील पटियाली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत, राशन कार्ड, सिंचाई चकरोड, पैमाईश सहित राजस्व विभाग के मामले अधिक आ रहे हैं। टीमें मौके पर जायें और समस्या का स्थायी समाधान करें। भूमि विवाद, पैमाईश के मामले लम्बित न रखें यदि पैमाईश कर कब्जा हटवाने के बाद दोबारा कोई कब्जा करता है तो एफ0आई&0आर0 दर्ज करायें। लेखपाल पूर्ण सकिय होकर चकरोड, धारा 24 के पैमाईश के मामले तुरंत निपटायें, इसकी समीक्षा अलग से की जायेगी। अपने क्षेत्र की फौती अवश्य दर्ज करें, ईमानदारी से कार्य करें, पुलिस आपका सहयोग करेगी। चकरोड सभी खाली करा दें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गंगा किनारे स्थित बंधे में नरदौली गॉव के किसानो की जो जमीन ली गयी है,शीघ्र उन किसानो को मुआवजा दिलाया जाये, अगले समाधान दिवस तक कोई मामला लम्बित ना रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 110 पार्थना पत्र पाप्त हुये। जिसमें से 12 पार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

Share it
Top