Home » उत्तर प्रदेश » जनसमस्याओं का समय अनुसार करें निस्तारण : डीएम

जनसमस्याओं का समय अनुसार करें निस्तारण : डीएम

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 Aug 2018 4:48 PM GMT
Share Post

ललितपुर, (वीअ)। जन समस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व शिकायतें के पभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के साथ शासकीय सुविधाओं के डिलीवरी विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथासम्भव एक ही स्थान पर उपलब्ध कराये जाने तथा जन-सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा संवाद स्थापित करने हेतु तहसील पाली में जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यत्रढम में विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील स्तरीय अधिकारियों ने मौजूद रहकर जनता की समस्याओं को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न परियादियों ने जिलाधिकारी को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया, उन्होंने तहसील में उपस्थित पत्येक शिकायतकर्ता की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 213 पार्थना पत्र पाप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 54, पुलिस विभाग के 26, विकास विभाग के 52, पूर्ति विभाग के 18, जल निगम के 03, विद्युत के 10, नगर पंचायत पाली के 13 तथा अन्य विभागों के 37 पार्थनापत्र पाप्त हुए, जिसमें से 26 मौके पर ही निस्तारित कर दिये गये। शिकायतों के अवलोकन के उपरान्त इन पार्थना पत्रों को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपकर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इन पार्थना पत्रों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करते हुए आख्या उपलब्ध करायें। निस्तारण में किसी भी पकार की शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी, सीडीओ, एसपी, सीएमओ, डीएपओ, उप जिलाधिकारी पाली सहित अन्य अधिकारियों ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के त्रढम में जिलाधिकारी ने मौलश्री, पुलिस अधीक्षक द्वारा मौलश्री, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौलश्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पारस पीपल, पभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी द्वारा इमली, तथा उप जिलाधिकारी पाली द्वारा शीशम के पौधे लगाये गये।

Share it
Top