Home » उत्तर प्रदेश » मतदान ड्यूटी कार्मिक फैसीलिटेशन सेन्टर के प्रभारी अधिकारी से अपना ईडीसी 15 अप्रैल तक प्राप्त कर सकते हैं

मतदान ड्यूटी कार्मिक फैसीलिटेशन सेन्टर के प्रभारी अधिकारी से अपना ईडीसी 15 अप्रैल तक प्राप्त कर सकते हैं

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:13 April 2019 1:19 PM GMT
Share Post


आगरा।अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी मतपत्र/डाक मतपत्र व्यवस्था श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने समस्त सम्मानित उम्मीदवारों एवं सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मतदान ड्यूटी में लगे कार्मिकों को तीन स्थानों यथा- विधि संकाय आगरा कालेज, एम0जी0 रोड, आगरा, क्वीन विक्टोरिया कन्या इण्टर कालेज, थाना हरीपर्वत के सामने एवं सेन्ट जोन्स गर्ल्स इण्टर कालेज, टोरन्ट पॉवर के सामने पर प्रतिदिन दिनांक 09 अपै्रल 2019 से 15 अप्रैल 2019 पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक निर्वाचन प्रक्रिया हेतु द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी अवधि में उक्त तीनों केन्द्रों पर समस्त मतदान कार्मिकों को डाक मतपत्र अथवा ई0डी0सी0 का प्रयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी उन्ही के लोकसभा क्षेत्र में लगी है, जिस लोकसभा के वे वोटर हैं उनको प्रपत्र संख्या- 12 (क) में आवेदन करने पर ई0डी0सी0 (म्समबजपव क्नजल ब्मतजपपिबंजम) जारी कर उनके तैनाती मतदेय स्थल पर मतदान दिवस दिनांक 18 अप्रैल 2019 को मतदान का अवसर प्रदान किया जायेगा तथा उन कार्मिकों को जिनकी मतदान में ड्यूटी उनकी लोकसभा से भिन्न लोकसभा में लगी है, उनसे प्रारूप संख्या- 12 पर आवेदन प्राप्त कर प्रशिक्षण स्थल पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान का अवसर दिया जा रहा है।

Share it
Top