Home » उत्तर प्रदेश » अकांउट में थे 150 रुपए, 23 लाख का हो गया लेनदेन

अकांउट में थे 150 रुपए, 23 लाख का हो गया लेनदेन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 March 2018 5:00 PM GMT
Share Post

मथुरा(मधुसूदन शर्मा)। खाता धारक के खाते में सिर्फ 150 रुपये थे आयकर विभाग ने 23 लाख 51 हजार रुपये खाते में जमा किये जाने की जाकनारी मांगते हुए नोटिस भेज दिया है। मामला ऑरियंटल बैंक ऑफ कामर्स की होलीगेट मुख्यशाखा का है। ओबीसी के ग्राहक कृष्णानगर निवासी फ्रवीन कुमार शर्मा को आयकर विभाग का नोटिस पांच मार्च की शाम को मिला जबकि पांच मार्च ही आयकर विभाग की तरफ से फ्रवीन को अपना पक्ष रखने के लिए के लिए आखिरी तारीख की गई थी। फ्रवीन कुमार ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2011 के बाद ओबीसी के अकाउंट में किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया है। अकांट में उनके मात्र 150 रुपये थे इस लिए उन्होंने बैंक जाना भी उचित नहीं समझा, इतनी आमदनी भी इस बीच नहीं हुई कि बैंक में पैसे जमा करने जाना पड़ता।

अब आयकर विभाग ने इनकम टैक्स का वर्ष 2011-12 का विवरण भी मांगा है जबकि अकांउट धारक इनकम टैक्स पेई नहीं है। आयकर विभाग ने पांच मार्च के बाद पैनल्टी की कार्यवाही शुरू करने की बात भी नोटिस में कही है। अब पीड़ित बैंक और आयकर विभाग के चक्कर काट रह है लेकिन कहीं से भी उसे कोई संतोष जनक जबाव नहीं मिल रहा है। नोटिस मिलने के बाद से ही फ्रवीन कुमार का परिवार परेशान है, और किसी भी अनहोनी कार्यवाही के डर से भयभीत है।

Share it
Top