Home » उत्तर प्रदेश » तहसील दिवस में 164 शिकायतें दर्ज, 15 का हुआ मौके पर निस्तारण

तहसील दिवस में 164 शिकायतें दर्ज, 15 का हुआ मौके पर निस्तारण

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 Jan 2018 4:51 PM GMT
Share Post

छाता, (वीअ)। मंगलवार को तहसील के सभागार हाल में उपजिलाधिकारी एवं ज्वांइट मजिस्टेट डॉ राजेन्द पैसिया की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 164 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर करने के निर्देश दिये गयें। मुख्य शिकायतों में छाता बरसाना रोड स्थित जलभराव की समस्या परेशान लोगो ने शिकायत की है कि घरो का गन्दा पानी नाली खंरजो पर भरा हुआ है। जिससे डेगू, मिलेरिया जैसी अन्य बीमारियों का पकोप दिन पतिदिन बढ रहा है। स्वास्थ्य विभाग का इस ओर कोई इस ओर ध्यान नही है। वही दौताना के लोगो ने एक माह से पेयजल आपूर्ति न मिलने की शिकायत की है। जिस पर एसडीएम ने जल निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। इसके अलावा शिकायतों राजस्व एवं पुलिस एवं राशन डीलरों की मनमानी करने का आरोप लगाया है।
इस मौके पर तहसीलदार देवेन्द पाल सिंह सेगर, सीओ छाता चन्दधर गौड, कोतवाल छाता पदीप कुमार, कस्वा इंचार्ज कल्याण सिंह, एसडीओ बिजली मागेन्द कुमार, चिकित्या पभारी धनीराम , राजबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Share it
Top