Home » उत्तर प्रदेश » किला थाने पर हंगामा करने वाले 250 लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

किला थाने पर हंगामा करने वाले 250 लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 July 2018 4:43 PM GMT
Share Post

रवि सक्सेना

बरेली। ताजुश्शरीया पर विवादित पोस्ट के बाद किला थाना घेरकर हंगामा करने वाले पांच नामजद समेत 250 लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

बता दें, रविवार को ताजुशरिया मुफ्ती अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां के नमाज-ए-जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी थी। उसी दौरान एक वाट्सएप ग्रुप पर खुराफाती ने कुछ टिप्पणी कर दी। ग्रुप में जुड़े गुलाबनगर चौधरी किला निवासी सुब्हान खान ने पोस्ट देखी तो बिफर गए। वह दर्जनों लोगों के साथ थाने पहुंचे और तहरीर देकर पोस्ट डालने वाले मोनू व राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले की गंभीरता देख इंस्पेक्टर केके वर्मा आरोपित राहुल के साथ एक संदिग्ध को पकड़ लिया, लेकिन तब तक थाने के बाहर हजारों आाढाsशित लोग एकत्रित हो गए। पुलिस जीप जैसे ही थाने में घुसी तो वहां मौजूद भीड़ हमलावर हो गई।

भीड़ ने पुलिस हिरासत से आरोपियों को खींचकर मारने का फ्रयास किया। आाढाsशित भीड़ उन्हें मौके पर ही सजा देने पर अमादा थी। किला थाना परिसर से लेकर बड़ा बाजार तक लोगों को जमावड़ा हो गया।

हंगामा बढ़ने पर फ्रदर्शनकारियों ने आस पास का पूरा मार्केट बंद करवा दिया। इसी दौरान अफवाह फैल गई कि शहर में बलवा हो गया है। इसके बाद पूरे शहर का बाजार बंद होने लगा। शाम को सात बजते ही शहर के बाजारों मे सन्नाटा पसर गया। हालांकि थाना परिसर से हटने के बावजूद लोग सड़कों पर देर रात तक जमे रहे।

पुलिस ने लोगों को थाने से बाहर खदेड़ने के लिये बल फ्रयोग किया। इसकी वजह से लोग और उग्र हो गये। किला, कोतवाली, फ्रेमनगर, इज्जतनगर, सीबीगंज, सुभाषनगर समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी जवान पहुंच गये। जिस पर पुलिस ने माहौल को बिगड़ने से पहले काबू कर लिया।

Share it
Top