Home » उत्तर प्रदेश » जनपद में गणतत्र दिवस समारोह 26 को उत्साह एंव उमंग के साथ मनाया जाएगा

जनपद में गणतत्र दिवस समारोह 26 को उत्साह एंव उमंग के साथ मनाया जाएगा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:8 Jan 2018 4:57 PM GMT
Share Post

गोरखपुर, (वीअ) । जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने बताया है कि जनपद में गणतत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को उत्साह एंव उमंग के साथ मनाया जायेगा तथा विभिन्न कार्पामों का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी भवनों पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से ही रौशनी/सजावट की जाये। उन्होनें आम जन से भी अपील किया है कि वे अपने अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सजायें तथा अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाये।

जिलाधिकारी ने कार्पामों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि प्रात 8.30 बजे सभी सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन होगा तथा इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान होगा। जिलाधिकारी ने आगे बताया है कि प्रात 9.30 बजे पुलिस परेड पुलिस लाइन में सम्पन्न होगा तथा प्रात 10.00 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रात 10 बजे ही शहीद स्मारक चैरी चैरा, डोहरिया कला तथा जिला कारागार बिस्मिल पार्प में शहीदों को श्रद्धांजलि कार्पाम का आयोजन किया जायेगा। क्षेत्रीय ाढाrड़ांगन से साइकिल रेस होगी जो स्टेडियम के मेनगेट से प्रारम्भ होकर गोलघर होते हुए पुन स्टेडियम गेट पर समाप्त होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पुर्वान्ह 11 बजे मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान कार्पाम चलाया जायेगा। दोपहर 12 बजे विभिन्न स्वंय सेवी संगठनों द्वारा जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, जिला कारागार, कुष्ठ सेवाश्रम, मंद बुद्धि संस्थान, नारी संरक्षण गृह, अंध विद्यालय, बाल सुधार गृह में फल/मिष्ठान का वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 2 बजे रूटमार्च झांकियां निकाली जायेगी जो जुबली इंटर कालेज के प्रांगण से प्रारम्भ होकर नगर निगम परिसर में समाप्त होगी। प्रथम द्वितीय एंव तृतीय टोलियो एंव झांकियों को पुरस्कार दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त अपरान्ह 01 बजे टाउनहाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा साथ ही सर्किट हाउस रोड पर मानव श्रृंखला भी बनाई जायेगी।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रभुनाथ ने किया। इस अवसर पर एसपी साउथ ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी नगर रजनीश चन्द्र सहित उप जिलाधिकारी गण एंव विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Share it
Top