Home » उत्तर प्रदेश » कांग्रेस ने राजीव गांधी का 27वां बलिदान दिवस मनाया

कांग्रेस ने राजीव गांधी का 27वां बलिदान दिवस मनाया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 May 2018 4:57 PM GMT
Share Post

मथुरा(मधुसूदन शर्मा)। भारत में कंप्यूटर सूचना ाढांति के जनक पूर्व फ्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 27 वां बलिदान दिवस शहर कांग्रेस कार्यालय पर संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया कार्पाम की अघ्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अघ्यक्ष आबिद हुसैन ने कहा कि हम आज ऐसी शख्सियत की पुण्यतिथि मना रहे हैं जिन्होंने आतंकवाद से समझौता नहीं किया वह देश की खातिर अपने फ्राणों की आहुति दे दी उनकी माता जी पूर्व फ्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने भी आतंकवाद का मुकाबला करते हुए अपने फ्राण न्यौछावर किए थे वही संदेश यूपीए की चेयर पर्सन श्रीमती सोनिया गांधी ने फ्रधानमंत्री जैसा पद त्याग कर यह बता दिया कि हम देश में सेवा करना चाहते हैं पद सत्ता के लालची नहीं है मात्र 40 वर्ष की उम्र में फ्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक थे जिन्होंने सरकार का नेतृत्व कर बड़े से बड़े पफैसले लिए और भारत को एक नई दिशा दी एवं देश को 21वीं सदी में ले जाने का सपना देखा और उसी आधार पर विकास कार्पाम एवं संचार ाढांति को आगे बढ़ाया जिसके कारण पूरी दुनिया में देश को आधुनिक टेक्नोलाजी के रूप में जाना जाता है राजीव गांधी जी ने अपने कार्य-कलापों से भारत में कंप्यूटर सूचना ाढांति मोबाइल जैसे आधुनिक डिजिटल इंडिया की स्थापना की राजीव जी ने पंचायती राज की मजबूती फ्रदान करने के लिए अनेकों कदम उ"ाएं केंद्र सरकार और फ्रदेश सरकार का सीधा पैसा फ्रधानों पर पहुंचकर ग्रामों में विकास कार्य एवं पंचायती राज को मजबूती मिली 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देकर उन्होंने एक नया संदेश दिया जिससे युवाओं को बल देने का अधिकार मिला एवं उनमें जागृति आई राजीव गांधी ने कभी आतंकवाद से समझौता नहीं किया उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने फ्राणों का बलिदान दिया जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता आज हम सभी संकल्प लेते हैं कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर अनुशासन में रहकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती फ्रदान करेंगे।

Share it
Top