Home » उत्तर प्रदेश » तमंचे की नोंक पर बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप से लूटे 28 हजार

तमंचे की नोंक पर बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप से लूटे 28 हजार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 Aug 2018 4:46 PM GMT
Share Post

रोहन सिंह

गोवर्धन। सौंख-भरतपुर रोड पर ग्राम पैं"ा के समीप हथियार बंद लुटेरों ने दिन-दहाड़े सेल्समैन को तमंचा दिखाकर 28 हजार रूपये व मोबाइल लूट लिये। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाष तमंचा लहराते हुए महमदपुर की ओर भाग गये। घटना के तुरंत बाद सेल्समैन ने षोर मचारक रहागीरों को रोका और सौ नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना के करीब दस मिनट बाद पुलिस पहुंची। लूट की घटना को सुनकर ग्राम पैं"ा से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गये। दिन-दहाड़े लूट की घटना के बाद ग्रामीणों में खासा आाढाsष व्याप्त था। इधर घटना को लेकर सीओ गोवर्धन जगदीष कालीरमन, थाना पभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव भी मौके पर पहुंच गये। घटना को लेकर कई सुराग जुटाये लेकिन बदमाषों का पता नहीं चल सका। घटपाम के अनुसार सौंख रोड पर पैं"ा निवासी सुरेष चंद का मां वैश्णो किसान सेवा केन्द के नाम से पेट्रोल पंप है। मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे सेल्समैन नलकुमार पेट्रोल पंप पर कार्यरत था और उसका दूसरा साथ भोजन करने चला गया। मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे लाल रंग बिना नंबर की बाइक पर सवार दो बदमाष आये जिनमें से एक ने हैलमेट पहन रखा था जबकि दूसरे ने कपड़े से मुंह ढक रखा था। बाइक सवार बदमाषों ने सेल्समैन नलकुमार चार सौ रूपये का पेट्रोल बाइक पर डालने के लिए कहा। बाइक में पेट्रोल डलते ही पीछे बै"s बाइक सवार ने तमंचा निकाल लिया और सेल्समैन से करीब 28 हजार रूपये और मोबाइल लूट लिया। देखते ही देखते लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सौंख रोड से महमदपुर की ओर बाइक से दोनों भाग गये। घटना के तत्काल बाद सेल्समैन ने षोरगुल मचा दिया और राहगीरों से मोबाइल लेकर सौ नंबर पर पुलिस को तत्काल सूचना दी। सूचना के करीब दस मिनट पुलिस पहुंची। थाना पभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय फोर्स पहुंचे। सीओ गोवर्धन जगदीष कालीरमन मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। सीओ गोवर्धन जगदीष कालीरमन ने बताया सेल्समैन अकेला पाकर बदमाषों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट करने वाले बदमाष संभवतः लोकल आसपास के रहने वाले ही हैं। सेल्समैन ने बताया कि वह लोकल भाशा ही बोल रह थे। सीसीटीवी कैमरा न लगा होने के कारण परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।

Share it
Top