Home » उत्तर प्रदेश » फर्जी इंटरव्यू लेकर विदेश भेजने वाले गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार

फर्जी इंटरव्यू लेकर विदेश भेजने वाले गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:3 July 2018 6:14 PM GMT

फर्जी इंटरव्यू लेकर विदेश भेजने वाले गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार

Share Post

लखनऊ,ब्यूरो। एसटीएफ, उत्तर पदेश को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर साक्षात्कार आयोजित कर "गी करने वाले गिरोह के 08 सदस्योंअरविन्द सिंह पुत्र श्री उदय पताप सिंह रजनीश कुमार मल्ल पुत्र मारकश मल्ल शम्भू यादव पुत्र रामचन्द यादव ग्राम खे"ाई आर0 सुन्दर रमन पुत्र एन0 राजा रमन मनोज "ाकुर पुत्र सुदामा "ाकुर अनवर अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी अरविन्द कुमार राय पुत्र पारस राय संदीप कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव को गोरखपुर के कैण्ट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाप्त हुई। एसटीएफ ने 240 पासपोर्ट 3 लैपटाप 80,000 नकद व 13 मोबाइल फोन बरामद किया । विगत कई दिनों से एसटीएफ को विभिन्न पेपर के इश्तेहार एवं अन्य स्रोतों से ऐसी जानकारी पाप्त हो रही थी कि कुछ लोग इनको ;म्छव्द्ध कम्पनी इराक के नाम पर इण्टरव्यू लेकर धोखा धड़ी कर फर्जी तरीके से जनता के लोगों के साथ "गी कर रहे हैं। इस सूचना को विकसित करने हेतु वरिष्" पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री अभिषेक सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक श्री एस0 आनन्द को निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक, श्री एस0 आनन्द के पर्यवेक्षण में यशवन्त सिंह आरक्षी, एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही पारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। एस0टी0एफ0 को जानकारी पाप्त हुई कि कुछ लोग फर्जी तरीके से कार्यालय स्थापित कर समाचार पत्रों में विज्ञापन निकलवाकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर साक्षात्कार आयोजित कर बेरोजगार युवकों से "गी कर रहे हैं।

इस सूचना को विकसित करते हुए समय 15.30 बजे एस0टी0एफ0 गोरखपुर की टीम स्थानीय पुलिस थाना कैण्ट के साथ सिंघड़िया गोरखपुर गयी तो पाया कि वहॉं पर लोगों की भीड़ एकत्र हैं और यहॉ पर ग्लोबल बेल्डिंग ट्रैनिंग एवं टेस्ट सेण्टर, (रेलवे लाइन के किनारे अशोका गैस गोदाम गली सिंघड़िया गोरखपुर) के नाम से कार्यालय स्थापित कर बेरोजगार युवकों का साक्षात्कार लिया जा रहा हैं तथा उपरोक्त 08 व्यक्तियों द्वारा अपने आपको कम्पनी मालिक व साक्षात्कार अधिकारी एवं उक्त फर्म के कर्मचारी बताया जा रहा है।

इस पर एस0टी0एफ0 टीम एवं स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त 08 अभुयक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, बरामदगी हुई।

Share it
Top