Home » उत्तर प्रदेश » मुरैना के श्रद्धालुओं पर पुलिस ने किया ला"ाrचार्ज

मुरैना के श्रद्धालुओं पर पुलिस ने किया ला"ाrचार्ज

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 July 2018 4:43 PM GMT
Share Post

मथुरा (मधुसूदन शर्मा)। गोवर्धन मुड़िया मेला में आन्यौर परामा मार्ग में बिना परमिशन के प्याऊ लगाने पर पुलिस और श्रद्धालुओं में तीखी झड़प हो गई। पुलिस फ्रशासन द्वारा प्याऊ हटाने पर श्रद्धालुओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने ला"ाrचार्ज कर मुरैना के श्रद्धालुओं को खदेड़ दिया। एसपी देहात ने ला"ाrचार्ज करने की घटना को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना था कि थाने जरूर लाया गया था लेकिन उन्हें नियमानुसार हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।

पाप्त जानकारी के अनुसार श्रीबांके बिहारी गिर्राज भंडारा सेवा समिति भिंड मध्य पदेश की ओर से करीब चार दर्जन श्रद्धालु गिर्राजजी के भक्तों की सेवा के परामा मार्ग के भीमनगर पर टैंट लगाकर पसाद वितरण व प्याऊ चला रहे थे, लेकिन पशासन की ओर से परामा मार्ग में अतिकमण हटाने के नाम पर श्रद्धालुओं के टैंटों को हटाने के बाद सेवा करने आए श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया। श्रद्धालु पशासन की इस कार्यवाही का विरोध करने लगे और नारेबाजी करते हुए थाने की ओर जा रहे थे कि दानघाटी मंदिर से पहले रामानंद आश्रम के सामने पहले से ही सीओ गोवर्धन जगदीश कालीरमन पुलिसबल लेकर खड़े थे जैसे ही दर्जनों श्रद्धालु नारेबाजी करते हुए आए तो उनको बर्बरता पूर्वक ला"ाr चार्ज कर खदेड़ दिया। पुलिस के ला"ाr चार्ज होते ही परिकमा मार्ग में भगदड़ मच गई। पुलिस ने दूर-दूर तक ला"ियां लेकर श्रद्धालुओं को दौड़ाया। वहीं उपजिलाधिकारी व सीओ भीमनगर स्थित शिविर पर पहुंच वहां मौजूद श्रद्धालुओं को कड़ी चेतावनी दे डाली। गोवर्धन पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को गाड़ी में डालकर थाने ले गई। कई श्रद्धालुओं को रास्ते में से ही पकड़ लिया। पुलिस बर्बरता ने परिकमार्थी महिलाओं को भी नहीं छोड़ा।

Share it
Top