Home » उत्तर प्रदेश » डीएम ने ग्राम होडलपुर के पाथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्राsं का किया आकस्मिक निरीक्षण

डीएम ने ग्राम होडलपुर के पाथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्राsं का किया आकस्मिक निरीक्षण

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 July 2018 4:42 PM GMT
Share Post

कासगंज, (बच्चन/बिकम)। जिलाधिकारी आर0पी0सिंह ने ग्राम होडलपुर पहुंच कर पाथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्दों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर गुणोत्तर सुधार करने के निर्देश देते हुये बच्चों से पढ़ाई के सम्बन्ध में पूंछतांछ की तथा पहाड़े भी सुने। मध्यान्ह भोजन भी चख कर देखा। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों को ड्रेस और बस्ते वितरित किये। उन्होंने पधानाध्यापक को निर्देश दिये कि यदि कोई बच्चा छूट गया है तो उसे भी ड्रेस और बस्ते उपलब्ध करा दें। जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनके अभिभावकों को समझाकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिये पेरित करें।

जिलाधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 11ः50 बजे होडलपुर के आंगनबाड़ी केन्द संख्या 1,2 व 4 पर निरीक्षण किया। केन्द संख्या-1 पर पाया गया कि यहां 60 बच्चे पंजीकृत हैं, निरीक्षण में मात्र 24 बच्चे उपस्थिति पंजिका में दर्ज थे। निरीक्षण के समय कोई बच्चा केन्द पर नहीं मिला। बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द दोपहर 12 बजे तक की संचालित होता है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को वितरित की जाने वाली सामग्री वितरण के रजिस्टर चैक करने पर पाया गया कि रजिस्टर में पविष्टियां अद्यतन नहीं हैं। निरीक्षण में स्थिति असंतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला कार्यकम अधिकारी से आंगनबाड़ी कार्यकत्री का स्पष्टीकरण लेने तथा एक सप्ताह के अंदर केन्द की सभी व्यवस्थायें दुरूस्त कराने के निर्देश दिये।

Share it
Top