Home » उत्तर प्रदेश » 25 सितम्बर तक खुले में शौच मुक्त होगा क्यारा ब्लाक

25 सितम्बर तक खुले में शौच मुक्त होगा क्यारा ब्लाक

👤 admin 4 | Updated on:17 July 2017 4:33 PM GMT
Share Post

रवि सक्सेना

बरेली। डीएम राघवेन्द्र विक्रम सिंह ने विकास खण्ड क्यारा के ग्राम सूदनपुर में टिगरिंग सप्ताह (खुले में शौच मुक्त करने के लिए जागरूकता सप्ताह) का आगाज किया। क्यारा ब्लाक को खुले में शौच मुक्त बनाने की रणनीति के तहत ब्लाक क्यारा के समस्त ग्राम पंचायतों में टिगरिंग सप्ताह मनाया जायेगा। इसके लिए फ्रत्येक गॉव में नोडल अधिकारी नियुक्त नामित किये जायेगें और टीमें बनायी जायेंगी जो घर-घर जाकर लोगों को खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगीं। साथ ही जिन घरों में शौचालय नहीं है उनका भी आकलन किया जाएगा और ऐसे परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए 20 जुलाई से चेक जारी किये जायेंगें। ग्रामीणों ने डीएम को आश्वासन दिया कि 25 सितम्बर तक क्यारा ब्लाक ओडीएफ हो जायेगा। इस अवसर पर सीडीओ सतेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह, बीडीओ क्यारा उपस्थित रहे।

Share it
Top