Home » उत्तर प्रदेश » 40 नेत्र रोगियों की निशुल्क चिकित्सा शिविर में हुई जॉच

40 नेत्र रोगियों की निशुल्क चिकित्सा शिविर में हुई जॉच

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 Jan 2018 3:33 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

छाता। बीएसआरसी डॉ श्रॉफ आई केयर इंस्टिटयूट वृन्दावन के विजन सेन्टर छाता नेत्र जॉच केन्द का शुभारम्भ ब्लांक पमुख छाता महेन्द सिंह व चेयरमेन नगर पंचायत छाता चन्दपकाश उर्फ बाबी भईया एवं जीती फाउंडेशन अमेरिका के रूपे गिल द्वारा किया गया। इस मौके पर बीएसआरसी डॉ श्रॉफ आई केयर इंस्टिटयूट वृन्दावन के पबन्धक भारत में लगभग 16 हांस्पीटल 103 साल पुराना हांस्पीटल है जिसके नेटवर्क में बीएसआरसी डॉ श्रॉफ आई केयर इंस्टिटयूट वृन्दावन के अलावा अलवर राजस्थान, उत्तरपदेश, हरियाणा, और भी हैजहॉ पर सभी वर्ग के जरूरत मंद लोगो का इलाज उच्च गुणवक्ता के साथ किया जा रहा है। चेयरमेन नगर पंचायत छाता चन्दपकाश उर्फ बाबी भईया ने कहा कि नेत्र दान महा दान है। ऐसे पुनीत कार्यो में समाजसेवी व उधोगपतियों को मदद करनी चाहिए जिससे कि गरीब व असाहाय लोग लाभान्वित हो सकें। विजन सेन्टर के पभारी सतीश नागप्पन ने बताया कि डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हांस्पीटल के नेटवर्क में अब तक राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में कुल 32 इस तरह के पाथमिक नेत्र जॉच केन्द खोले गये है। ब्रिज सेवा समिति टी.बी सैनेटोरियम वृन्दावन के सयुक्त सचिव राधाकृष्ण पा"क ने बताया कि छाता एवं आसपास के लोगो के लिए सौभाग्य की बात है।अब उनको ऑखो से सम्बन्धित सभी पकार का उपचार छाता नेत्र जॉच केन्द में उपलब्ध होगा चाहे वह निर्धन ही क्यो न हो। इस मौके पर डॉ आशीश सक्सेना, डॉ शैलेन्द, डॉ अश्विनी कुमार, डॉ निखत अन्जुम, किरन मेहता, कौशल किशोर, विशाल, दिलीप दीक्षित, सुनील, नरेन्द आदि मौजूद थे।

Share it
Top