Home » उत्तर प्रदेश » 95 स्वच्छाग्रहियों को डीएम ने किया सम्मानित

95 स्वच्छाग्रहियों को डीएम ने किया सम्मानित

👤 admin 4 | Updated on:20 Aug 2017 6:00 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

ललितपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद ललितपुर के पंचायत राज विभाग द्वारा समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यत्रढम (सी0एल0टी0एस0) के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 18 से 20 अगस्त के सपल आयोजन के अवसर पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यशाला में पांच दिन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुल 95 स्वच्छाग्रहियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 8 ग्राम पंचायतों से आये हुए प्रधान एवं निगरानी समितियों के सदस्यों को भी मंच पर बुलाकर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। सभागार में सभी प्रशिक्षण प्राप्त स्वच्छाग्रहियों एवं उपस्थित प्रधानों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि ललितपुर को दिसम्बर 2017 तक खुले में शौच से मुक्प (ओ0डी0एप0) कराना है, इसके लिए वे लोग हर सम्भव प्रयास करने के लिए तैयार हैं। इसके उपरान्त कार्यशाला को संचालित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्वच्छाग्रहियों को स्वच्छता तथा खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया और स्वच्छाग्रहियों को उनके दायित्व की याद दिलाते हुए कहा कि अब ग्रामीण समुदाय में जाकर आप लोगों को जनसमुदाय को जागरूक करना है। यद्यपि खुले में शौच को समाप्त कराना कठिन कार्य है लेकिन असम्भव नहीं है। आप लोगों के बल पर ही इस लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों को अपना मनोबल ऊंचा बनाये रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप लोग समाज में सबसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए आग बढक्वे हैं, आप लोगों के प्रयास से जनपद ललितपुर को दिसम्बर 2017 तक खुले में शौच मुक्प किया जाना है। जब यह जनपद खुले में शौच से मुक्प हो जाएगा तो इसके योगदान में आप लोगों को नाम लिखा जाएगा। आप सभी को अन्य महित्वपूर्ण अवसरों पर भी सम्मानित कराया जाएगा। जिस प्रधान के समय में उसकी ग्राम पंचायत ओ0डी0एप0 होगी उसका नाम भी उस ग्राम के इतिहास में सम्मान के साथ याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उससे भी कठिन कार्य ग्राम जाकर लोगों के दृष्टिकोण में परिवर्तन करते हुए खुले में शौच को बंद कराना। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी शुभकामनायें तथा पूरा सहयोग आप लोगों के साथ है। हमें भी इस बात का गर्व रहेगा कि मेरे समय में जनपद ललितपुर खुले में शौच से मुक्प होगा।
अंत में जिला पंयायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों, प्रधानों, निगरानी समितियों के सदस्यों तथा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया गया। साथ ही प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर्स का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा जनपद ललितपुर को तेजी के साथ निर्धारित समय सीमा में खुले में शौच से मुक्प बनाने का संकल्प दिलाया गया।

Share it
Top