Home » उत्तर प्रदेश » अवैध कब्जें पर अब नहीं चलेंगी दुकानें, जरूरत मंद खरीदें प्लाट ः डीएम

अवैध कब्जें पर अब नहीं चलेंगी दुकानें, जरूरत मंद खरीदें प्लाट ः डीएम

👤 admin 4 | Updated on:17 May 2017 4:28 PM GMT

अवैध कब्जें पर अब नहीं चलेंगी दुकानें, जरूरत मंद खरीदें प्लाट ः डीएम

Share Post

रवि सक्सेना

बरेली। डीएम डा0 पिंकी जोवल ने आज ट्रांसपोर्ट नगर का स्थलीय निरीक्षण कर मूलभूत बिजली, पानी, सुलभ शौचालय आदि की उपलब्धता को परखा। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से डीएम ने बरेली कालेज का भी निरीक्षण किया।

डीएम ने वहां खोखे लगा कर वाहन "rक करने वाले मैकेनिक आदि से बात की और कहा कि अवैध कब्जें पर अब दुकाने नहीं चलने दी जायेंगी यदि आप लोग इच्छुक हैं तो प्लाट खरीदें करें, इस पर दुकानदारें ने सहमति जतायी और कहा कि यदि बीडीए हमें किस्तों में प्लाट देता है तो हम लें लेंगें। इस पर डीएम ने बीडीए के अधिकारियों और एसडीएम को निर्देश दिए कि तीन दिन यहां कैम्प लगाकर जो लोग प्लाट लेने के इच्छुक हैं उनके फार्म भरवायें जायें। बीडीए के अधिकारियों ने बताया कि यहां 97 प्लाट हैं जो 11830 रुपए फ्रति वर्ग मीटर की दर से उपलब्ध हैं। डीएम ने कहा कि यदि उपलब्ध प्लाट से ज्यादा आवेदन आयेंगें तो लॉटरी फ्रणाली अपनायी जायेगी अन्यथा की स्थिति में सभी को प्लॉट मिल जायेंगें। उन्होने कहा कि प्लाट आवंटन की समस्त औपचाकितायें शीघ्र पूर्ण कर ली जाएं। इसके बाद डीएम डा0 पिंकी जोवल ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से बरेली कालेज का भी निरीक्षण किया।

कालेज फ्राचार्य ने बताया गया कि जून में परीक्षाओं की समाप्ति के बाद क्लास रूम खाली हो जायेंगें। इस पर डीएम परीक्षा तिथियों की लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान एडीएम (सिटी) आलोक कुमार, एडीएम (फ्रशासन) एसपी सिंह, एसडीएम सदर डा0 अर्चना द्विवेदी, एआरटीओ तथा बीडीए व पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share it
Top