Home » उत्तर प्रदेश » नेकी की पाठशाला में भविष्य बनाएंगी छात्राएं

नेकी की पाठशाला में भविष्य बनाएंगी छात्राएं

👤 admin 4 | Updated on:17 May 2017 4:29 PM GMT

नेकी की पाठशाला में भविष्य बनाएंगी छात्राएं

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

ललितपुर। स्वच्छ ललितपुर सुन्दर ललितपुर जागरूकता अभियान के तत्वाधान में नेकी की पाठशाला का भव्य शुभारंभ छोटे पी.एन. कॉलेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत वन्देमातरम् गायन से किया गया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि डीएफओ वी.के.जैन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सूचना अधिकारी चन्द्रचूड़ दुबे, कार्यक्रम संयोजक राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव, कोर्ट मैनेजर अनूपा राय, कला सम्राट ओमप्रकाश बिरथरे, एवं पूर्व प्राचार्य वर्णी जैन इण्टर कालेज अशोक श्रीवास्तव ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित किये। कार्यक्रम में वक्पाओं ने अपने विचार रखते हुये अभियान द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। अभियान के मंत्री डा. प्रबल सक्सेना ने बताया कि नेकी की पाठशाला में कक्षा 9 की छात्राओं को पूरे वर्ष अंग्रेजी, गणित व विज्ञान की निशुल्क शिक्षा दी जायेगी। जिनके माता-पिता कोचिंग सेण्टरों की फीस व्यय करने में असमर्थ है, उनके लिए पाठशाला के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। साथ ही साथ बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार मोटिवेशन क्लास भी लगायी जायेगी। संस्था अध्यक्ष अमित तिवारी ने शहर की बुद्धिजीवी नागरिकों से आ"ान किया कि इस नेक कार्य से जुड़कर वह भी अपनी सेवायें दे सकते हैं। कार्यक्रम में अज्जू बाबा, कन्हैया नामदेव, पर्यटन मित्र फिरोज इकबाल 'डायमण्ड', कपिल, डा.विकास गुप्ता, अनुराग चतुर्वेदी, समित समैया, मगन आर्टिस्ट, आयुष शर्मा, तरनदीप सिंह, अंकित जैन, अनुज रावत, डा.रोहित सहाय, हरिश्चंद्र नामदेव, दीपक नामदेव, विनोद जायसवाल, विकास, ओमप्रकाश, उर्वशी गुप्ता, संध्या वर्मा, नेहा शर्मा, मंजीता सोनी, महिमा, आस्था, साक्षी, शिवांगी, आरती, भारती, वंदना, हेमलता, प्रतिभा कौशिक, शक्पि पाठक सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। संचालन विजय शर्मा ने किया।

Share it
Top