Home » उत्तर प्रदेश » एसडीएम मुर्दाबाद के लगे तहसील परिसर में नारे

एसडीएम मुर्दाबाद के लगे तहसील परिसर में नारे

👤 admin 4 | Updated on:18 May 2017 4:27 PM GMT

एसडीएम मुर्दाबाद के लगे तहसील परिसर में नारे

Share Post

कासगंज/पटियाली। बीते 8दिनों से तहसील में चल रहे एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार का असर गुरूवार को उनके विरोध के रूप में देखने को मिला। दूर दराज से आने वाले वादकारियों ने तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के साथ शामिल होकर एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाये नारेबाजी कर उच्चाधिकारियें से शीघ्र ही समस्या के निदान की मांग की है।

तहसील में लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण न होने के कारण पटियाली बार एसोसियेसन अध्यक्ष शिवेंद्र मिश्र व डेमाक्रेटिक बार एसोसियेसन अध्यक्ष अशोक कुमार चौहान के नेतृत्व में वादकारियों व अधिवक्ताओं का आक्रोश गुरूवार के दिन फूट पडा और तहसील परिसर में एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की। पटियाली बार एसोसियेसन अध्यक्ष शिवेंद्र मिश्र ने बताया कि बीते आ" दिनों से तहसील में आने वाले मुलिजमों की जमानत अधिवक्ताओं के स्तर से नहीं हो रही है इसमें सिर्फ पर्सनल बॉण्ड भरकर मुचलका के आधार पर ही जमानत दी जा रही है। वहीं डेमोक्रेटि बार अध्यक्ष अशोक चौहान ने बताया कि नामान्तरण वही में दर्ज आदेशों को भी कम्प्यूटर की फर्द-खर्तानी में दर्ज कराने के नाम पर अवैध बसूली की जा रही है जिस पर रोक लगे। नारेबाजी के दौरान अधिवक्ताओं ने उच्चाधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा है कि जब तक एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन व लम्बित आदेश वाली पत्रावलियों का निस्तारण नहीं किया जायेगा अधिवक्तागण एसडीएम कोर्ट सहित सभी कोर्टो का बहिष्कार जारी रखेंगे। इस दौरान रामप्रकाश सक्सैना, रामसरन उपध्याय, तारिक हसन, प्रेमनरायन दीक्षित, जवाहर सिंह यादव, हरद्वारी यादव, मुकेश गुप्ता, अजय उर्फ अज्जू सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, दीपक अवस्थी, राजेंद्र क"sरिया, बिमल कश्यप, राजेंद्र सोलंकी, ओमकार ंिसह, अनुराग शाक्य, केशव शाक्य, गौरव सक्सैना, अशोक पाराशर, कामेश सक्सैना, ध्रुव कुमार शर्मा, राजेश सक्सैना, रमेश यादव, अरविंद चतुर्वेदी, आलोक दीक्षित, सोनेलाल बघेल, अवनीश शाक्य सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Share it
Top