Home » उत्तर प्रदेश » पांचों तहसील दिवस में 34 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

पांचों तहसील दिवस में 34 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

👤 admin 4 | Updated on:20 Jun 2017 6:43 PM GMT
Share Post

मधुसूदन शर्मा

मथुरा। मंडलायुक्त के0 राम मोहन राव की अध्यक्षता महावन तहसील के सभागार में तहसील दिवस संपन्न हुआ। तहसील महावन में तहसील दिवस के अवसर पर कुल पाप्त 312 षिकायतों में से 17 षिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को षिकायतों में गुणवत्ता पर विषेश ध्यान देने के निर्देष दिये हैं और कहा कि षिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। श्री बंगारी ने संबंधित अधिकारी को षेश षिकायतों के निस्तारण के निर्देष दिये। तहसील छाता में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रवीन्द कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। छाता तहसील दिवस में पाप्त
220 षिकायतों में से 2 षिकायतों का निस्तारण किया गया। तथा अन्य षिकायतों को संबंधित अधिकारियों को षीघ्र निस्तारण करने के निर्देष दिये गययहां पर ग्रामीणों ने मुख्य रूप से चकरोड की समस्या के बारे में षिकायत दर्ज कराई। साथ ही चकरोड के अतिकमण, बिजली गुल होने के समस्या तथा राषनकार्ड बनने के बारे में आम जनता ने षिकायत की। गोवर्धन तहसील में
70 षिकायतों में से 4, मांट में 203 में से 6 तथा तहसील सदर में 105 में से 5 षिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। साथ ही संबंधित अधिकारी को षेश षिकायतों के षीघ्र ही निस्तारण करने के निर्देष दिये हैं। डीआईजी अषोक जैन ने अपने विभाग से संबंधित षिकायतों को तत्काल निस्तारण करने के वरिश्" पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को निर्देष दिये। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी यषु रूस्तगी ने विकास से संबंधित षिकायतों की सुनवाई करते हुए उन्हें संबंधित को निस्तारण के निर्देष दिये। इस अवसर पर वरिश्" पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार
, पीडी सचिन, जिला विकास अधिकारी उमेष कुमार त्यागी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, डीपीआरओ, डीआईओएस सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील दिवस में उपस्थित रहे।

Share it
Top