Home » उत्तर प्रदेश » डीएम का आदेश- गांव की राजस्व समस्याओं का लेखपाल 10 दिन में करें निस्तारण

डीएम का आदेश- गांव की राजस्व समस्याओं का लेखपाल 10 दिन में करें निस्तारण

👤 admin 4 | Updated on:20 Jun 2017 6:44 PM GMT
Share Post

रवि सक्सेना

बरेली। डीएम डा0 पिंकी जोवल की अध्यक्षता में बहेडी में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। फ्राप्त शिकायतों को अधिकारियों को हस्तगत कराते हुये डीएम ने कहा कि 10 दिन में निस्तारण करें। तहसील दिवस में राजस्व से सम्बन्धित अनेको शिकायतें आने पर डीएम ने नाराजगी जतायी और तहसील दिवस के बाद लेखपालों को बुलाकर कडाई से निर्देशित किया कि सही से कार्य करे अन्यथा कार्यवाही होगी। तालाबों, चकरोडो अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हट जाएं। आय, जाति आदि फ्रमाण पत्रों के आवेदन पर समय से रिपोर्ट लगाएं। किसी को परेशान न किया जाए। डीएम ने यह भी आगाह किया कि किसी फ्रकार की अनियमितता, लापरवाही पर कार्यवाही होगी। लेखपाल समय से सही कार्य कर दे तो डीएम के स्तर तक शिकायत कर्ता न जाये। अधिकांश शिकायतें व समस्यायें लेखपाल, तहसीलदार व एसडीएम स्तर तक निस्तारण की होती हैं। तहसील दिवस में एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बहेडी में लूट की घटना का खुलासा न होने पर इंस्पेक्टर पर नाराजगी जताई। एसएसपी ने काफी समय से तैनात एलआईयू के एक सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर उसे हटाने के निर्देश दियें। उन्होने थानाध्यक्षों को सचेत किया कि कानून का राज आमजन मानस को आभास हो ऐसी कार्य फ्रणाली होनी चाहिये।

गुंडा, बदमाश, दबंग, माफिया खुले घूमते दिखाई नहीं दें।

इस अवसर पर सीडीओ सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top