Home » उत्तर प्रदेश » अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये अस्पताल कर्मचारी

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये अस्पताल कर्मचारी

👤 admin 4 | Updated on:20 Jun 2017 6:44 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

ललितपुर। जिला अस्पताल में सफाई के अलावा अन्य व्यवस्थाओं में लगाये गये आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज कर दी है। बुन्देलखण्ड कर्मचारी एसोशियेशन के बैनर तले आज कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में ठेका निरस्त किये जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष दिनेश बाल्मीकि ने कहा कि नये सफाई ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों से आये दिन अभदता एवं जातिसूचक शब्दों का पयोग कर अपमानित किया जाता है। जिससे कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। कहा कि जिला अस्पताल में कर्मचारियों से 10 से 12 घण्टे तक निरंतर कार्य कराया जाता है, जबकि सरकारी कार्यालयों एवं पाईवेट संस्थानों के साथ ही मानक अस्पतालों में 8 घण्टे ही कार्य लिया जाता है। वहीं लगभग कर्मचारियों को हटा भी दिया गया है, परन्तु उनसे कार्य बराबर लिया जा रहा है। बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत की गयी थी, लेकिन वहां से सिर्प आश्वासन रूपी झुनझुना पकड़ा दिया गया। एसोशियेशन ने कर्मचारियों की बढक्वती समस्याओं पर ठेकेदार की मनमानी को रोके जाने के लिए ठेका निरस्त किये जाने की मांग उठायी है। कहा कि यदि ठेका निरस्त नहीं होता है तो 20 जून से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। हड़ताल के दौरान विष्णुकान्त तिवारी, राहुल, जितेन्द शहरदास, सुरेश, रॉकी, वासु बाल्मीकि, खेमचंद, राजीव, रामकिशोर, नारायण परिहार, शक्पि, खुशाल, दिनेश बाल्मीकि, पीतम, आनंद, महेन्द, मिथुन, धर्मेंद, गिन्नी राजा, निर्माण चंदेल, अंतिम आदि मौजूद रहे।

Share it
Top