Home » उत्तर प्रदेश » मंत्री जी ने सोरों में नगर पालिका व स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण

मंत्री जी ने सोरों में नगर पालिका व स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण

👤 admin 4 | Updated on:21 Jun 2017 3:58 PM GMT
Share Post

बच्चन/विकम

कासगंज। जनपद के पभारी मंत्री/राज्यमंत्री आवास, षहरी नियोजन एवं व्यवसायिक षिक्षा कौषल विकास उ00 षासन, सुरेष पासी ने, डीएम आरपी सिंह के साथ, नगर पालिका परिशद सोरों में स्थापित सफाई नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देष दिये कि समस्त सफाई कर्मचारियों का अलग रजिस्टर बनायें तथा किस कर्मचारी द्वारा किस क्षेत्र में कहां से कहां तक कार्य किया गया है, पतिदिन रिपोर्ट अंकित करें। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर रखें। तत्पष्चात मंत्री जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द सोरों में लगाये गये पं0 दीनदयाल स्वास्थ्य मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने स्टालों का निरीक्षण करते हुये कहा कि यह समाजसेवा और पुण्य का कार्य है। स्वास्थ्य मेले में नेत्र चिकित्सा, परिवार कल्याण, एचआईवी, टीबी, मलेरिया आदि के परीक्षण व उपचार के लिये स्टाल लगाये गये तथा चिकित्सकों द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःषुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस मौके पर डीएम आरपी सिंह, एडीएम राकेष कुमार, सीडीओ श्रीनिवास मिश्र, सीएमओ डा0रंगजी द्विवेदी, एसडीएम तथा चिकित्सक उपस्थित थे।

Share it
Top