Home » उत्तर प्रदेश » पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए दो शातिर अपराधी

पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए दो शातिर अपराधी

👤 admin 4 | Updated on:21 Jun 2017 4:00 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

ललितपुर। विगत कई दिनों से थाना बार अंतर्गत ग्राम पारौन में हथियारों से लैस बदमाशों की चहल कदमी की खबरें पुलिस को मिल रहीं थीं। इस बात को गंभीरता से लेते हुये थानाध्यक्ष बार रामसहाय सिंह ने अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हांसिल की है तो वहीं एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुये भागने में सफल हो गया, जिसकी तलाश सरगरमी से जारी है। इस सम्बन्ध में आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक सलमानताज पाटिल ने पत्रकारों के समक्ष विस्तार से जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सलमानताज पाटिल ने बताया कि ग्राम पारौन में तीन-चार हथियार बंद बदमाशों को किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने की नीयत से घूमने की सूचना मिल रही थी। इस पर कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष बार रामसहाय सिंह ने अपनी टीम में हमराही उप निरीक्षक धर्मेंद कुमार, कां.विनोद कुमार शर्मा, नरेन्द सिंह व सुनील कुमार के साथ गश्त शुरू की। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश असलहों से लैस होकर ग्राम कंगीरपुरा से रजपुरा नहर की पट्टी पर बनी सड़क पर पैदल चलकर किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने सतर्पता बरती और घात लगाकर झाड़ियों में बैठ गये। इसी बीच बदमाशों के आने की आहट सुनते ही पुलिस ने टॉर्च से बदमाशों को रोकने का पयास किया। लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे। इतना ही नहीं पुलिस के अनुसार भागते हुये बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से दो बार फायर भी कर दिया। लेकिन मुठभेड़ करते हुये पुलिस ने दो बदमाशों को हथियारों के साथ धर दबोचा, जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाशों में थाना पूराकलां अंतर्गत ग्राम बलरगुवां निवासी मुकुन्द सिंह पुत्र सोबरन सिंह के पास से एसबीबीएल देशी 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस नाल में लगा हुआ 12 बोर बरामद किया तो वहीं दूसरे अभियुक्प सुखपाल सिंह पुत्र दुर्ग सिंह निवासी कंगीरपुरा के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा 12 बोर, 2 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस नाल में लगा हुआ 12 बोर का बरामद किया है। जबकि तीसरा अभियुक्प महेन्द सिंह पुत्र भान सिंह निवासी कंगीरपुरा जंगल में अंधेरे का लाभ लेकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ धारा 307 (पुलिस मुठभेड़) 10 दस्यु पभावित क्षेत्र अधिनियम के अलावा शस्त्र अधिनियम 3/25 3/25ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक सलमानताज पाटिल ने थानाध्यक्ष बार रामसहाय सिंह व उनकी टीम को सतर्पता के साथ अपराधियों को पकड़ने पर पांच हजार रुपये का इनाम दिये जाने की घोषणा की।

pan lang=HI>अभिषेक सराप, बबलू खान, गेंदालाल सतभैया, नवीन जैन आदि उपस्थित रहें।

Share it
Top