Home » उत्तर प्रदेश » हत्या का मामला दर्ज कराए जाने की मांग

हत्या का मामला दर्ज कराए जाने की मांग

👤 admin 4 | Updated on:22 Jun 2017 6:55 PM GMT
Share Post

ललितपुर(वीअ)। विगत दिनों समैया कारखाने के पीछे स्थित एक गोदाम में मिले युवक के फांसी पर लटके शव के मामले में मुकद्दमा दर्ज कराने के लिए परिजन दर-दर की ठोंकरें खाने को विवश हैं। सम्बन्ध में गुरूवार को पीड़ित परिवार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को एक पत्र भेजते हुये हस्तक्षेप करने की मांग उठायी है। पत्र में थाना जखौरा निवासी पहलवान सिंह ने बताया कि उसका पुत्र 4 जून को सुबह साढक्वे आठ बजे के दरम्यान स्टेशन रोड समैया कारखाने के पीछे काम करने गया हुआ था। जहां उसकी निर्ममता से हत्या कर लाश को रस्सी के सहारे लटका दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने तत्समय मौके पर जाकर पोस्टमार्टम भी कराया था, लेकिन परिजनों के शिकायती पत्र पर आज तक कार्यवाही नहीं की गयी है। बताया कि पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज करने में टाल-मटोल किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में पीड़ित परिजनों ने जिला पशासन को भी शिकायती पत्र दिये हैं। जिस पर आदेश होने के बाद भी मुकद्दमा आज तक पंजीकृत नहीं किया गया। पीड़ित ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठायी है।

Share it
Top