Home » उत्तर प्रदेश » त्यौहार पर शांति भंग करने वालों को बर्दाश्त नही किया जाएगा

त्यौहार पर शांति भंग करने वालों को बर्दाश्त नही किया जाएगा

👤 admin 4 | Updated on:22 Jun 2017 6:55 PM GMT
Share Post

रवि सक्सेना

बरेली। अलविदा एवं ईद पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर डीएम डा0 पिंकी जोवल व एसएसपी जोगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की मीटिंग हुई। मीटिंग में शहर व देहात के 500 से अधिक सदस्यों ने शामिल होकर अमन चैन के लिये एकजुटता दिखाई। पुलिस लाइन सभागार हुई मीटिंग में डीएम ने कहा कि त्यौहार खुशियों का मौका होता है। चंद लोग फिजा बिगाडने की कोशिश करते हैं, उन्हे नाकाम करना है। आपसी सौहार्द के लिये बरेली मशहूर है। हम सभी एक साथ हिम्मत से खडे हेंगे तो किसी की भी खुराफात करने की जुर्रत नहीं होगी। शांति समिति के सदस्यों को बताया गया कि पुलिस की डायल 100 एक बडी व्यवस्था है। संवेदनशील स्थलों पर वीडियों ग्राफी की व्यवस्था की गई है। डीएम ने लोगों से अपेक्षा की कि वह अपने परिवार की नई पीढी, युवाओं पर निगाह रखें कि वह कोई भी अमर्यादित कार्य न करें। जनपद में शांति भंग करने वाले को कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। डीएम ने कहा, बरेली देश दुनिया में अमन चैन के लिये फ्रसिद्ध हो, ऐसा कार्य करें। एसएसपी जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि समस्त एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के अमन पसंद व्यक्तियों के साथ सम्पर्क में रहें ताकि जरुरत पर उन्हे एक साथ अविलम्ब सूचना दे सकें और वह तत्काल मौके पर पहुंचकर व्यवस्था सुधार में लग सकें। एसएसपी ने यह भी संकेत दे दिया कि पूरे जनपद में पुलिस फोर्स की भरपूर व्यवस्था है और विभिन्न स्त्राsतो से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी। माहौल बिगाड़ने का फ्रयास करने वाले को बहुत भारी पडेगा। इस अवसर पर एडीएम () एसपी सिंह, एडीएम (सिटी) आलोक कुमार, एडीएम (एफ/आर) मनोज कुमार, एसपी (सिटी) रोहित सिंह सजवान, एसपी (देहात) ख्याति गर्ग सहित सभी सीओ, एसएचओ तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। संचालन सीओ श्रीमती नीति द्विवेदी ने किया।

Share it
Top