Home » उत्तर प्रदेश » चल रहा था रास गरबा, फिर चलने लगी तलवारें, मच गई भगदड़

चल रहा था रास गरबा, फिर चलने लगी तलवारें, मच गई भगदड़

👤 manish kumar | Updated on:8 Oct 2019 5:57 AM GMT

चल रहा था रास गरबा, फिर चलने लगी तलवारें, मच गई भगदड़

Share Post

रायगढ़ । बीती रात जयराम कॉलोनी में चल रहे रास-गरबा के दौरान दो गुटों में जमकर तलवारें चलने लगीं जिसके बाद वहां भगदड़ मच गयी, चारों तऱफ औरतों और बच्चों की चीख-पुकार मच गई। जब माहौल शांत हुआ,तब तक कई लोगों को चोटें लग चुकी थी, वहीं एक युवक की उंगली तलवार के हमले से कट गई थी । दोनों तरफ की कई महिलाओं को भी चोटें आई हैं ।

मामला पूरी तरह से दो गुटों की पुरानी रंजिश का है। दरअसल, बीते एक साल से कुलदीप नरसिंह और राजा गोरख के बीच विवाद चल रहा है । कुछ माह पहले दोनों के बीच हुए विवाद के बाद कुलदीप नरसिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजा गोरख के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था । इस घटना के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद और गहरा हो गया था। बहरहाल सूत्रों की मानें तो कल रात की घटना को भी पुरानी घटना से ही जोड़कर देखा जा रहा है। जयराम कॉलोनी के पास कई सालों से गरबा का आयोजन किया जा रहा है और दोनों ही परिवार इस कार्यक्रम में रोज शामिल हो रहे थे, कल देर रात किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद गहराया और फिर दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर पिल पड़े । लाठी, डंडे और तलवार का जमकर इस्तेमाल हुआ।

बहरहाल, ठीक त्यौहार के पहले रास-गरबा के दौरान हुए घटना के बाद से शहर में भय का वातावरण फैल गया है,वहीं पुलिस इस मामले को लेकर काफ़ी गंभीर नज़र आ रही है । एसपी संतोष कुमार सिंह ने पहले ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे, अगर पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों ही पक्षों के ख़िलाफ़, पुलिस आईपीसी की गंभीर धाराओं (गैर ज़मानतीय ) के तहत अपराध दर्ज कर सकती है।एसपी संतोष कुमार सिंह ने आते ही सबसे पहले शहर के छटे हुए बदमाशों की क्लास सिटी कोतवाली में ली थी और स्पष्ट कर दिया था कि कानून से खिलवाड़ जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । एजेंसी

Share it
Top