Home » उत्तर प्रदेश » झांसी एनकाउंटर: प्रदर्शन कर रहे फौजी तेज बहादुर सिंह समेत 40 लोग जेल भेजे गए

झांसी एनकाउंटर: प्रदर्शन कर रहे फौजी तेज बहादुर सिंह समेत 40 लोग जेल भेजे गए

👤 manish kumar | Updated on:10 Oct 2019 4:46 AM GMT

झांसी एनकाउंटर: प्रदर्शन कर रहे फौजी तेज बहादुर सिंह समेत 40 लोग जेल भेजे गए

Share Post

झांसी । पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने धरने पर बैठे फौजी तेज बहादुर सिंह समेत 40 लोगों को गिरफ्तार करके बुधवार को सुबह जेल भेज दिया।

पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर के मामले में मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव समेत वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में चुनाव लड़ने का प्रयास करने वाले फौजी तेज बहादुर सिंह यादव करगुंवा खुर्द आए थे। उन्होंने करगुंवा से पैदल यात्रा निकालकर मोंठ में कोतवाली के सामने धरना-प्रदर्शन किया और मांग की कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और मुआवजा के तौर पर 5 करोड़ रुपये दिए जाएं। साथ ही एनकाउंटर करने वाले दारोगा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की जाए। पुलिस ने देर रात फौजी तेज बहादुर यादव सहित 40 प्रदर्शनकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने के पूर्व ही हिरासत में ले कर बुधवार की सुबह जेल भेज दिया। एजेंसी/हिस

Share it
Top