Home » उत्तर प्रदेश » मायावती ने कहा, सरकार की गलत नीतियों के कारण 25 हजार होमगार्ड बेरोजगार

मायावती ने कहा, सरकार की गलत नीतियों के कारण 25 हजार होमगार्ड बेरोजगार

👤 manish kumar | Updated on:17 Oct 2019 5:51 AM GMT

मायावती ने कहा, सरकार की गलत नीतियों के कारण 25 हजार होमगार्ड बेरोजगार

Share Post

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार द्वारा 25 हजार होमगार्डों की कथित रूप से ड्यूटी समाप्त करने को लेकर हमला बाेला है।

उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया कि यूपी सरकार अपनी गलत आर्थिक नीतियों की सजा 25 हजार होमगार्डों को बर्खास्त करके उनके परिवार के लाखों लोगों को क्यों दे रही है। इससे प्रदेश में अराजकता और ज्यादा बढ़ेगी। सरकार रोजगार देने के बजाए बेरोजगारी को और क्यों बढ़ा रही है। इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि सरकार जनहित पर समुचित ध्यान दे तो बेहतर होगा।

हालांकि विभागीय मंत्री चेतन चौहान ने आश्वस्त किया है कि किसी भी होमगार्ड को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। रोटेशन के हिसाब से सभी होमगार्ड को काम मिलेगा। पुलिस महकमे से जो होमगार्ड हटाए भी जा रहे हैं उन्हें पुराने बजट के हिसाब से समायोजित करने का आग्रह भी किया गया है।

चेतन चौहान ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को सुझाव दिया गया है कि जो बजट 500 रुपये के हिसाब से पूरे साल भर का है इस बजट में वह जितने होमगार्ड को ड्यूटी दे सकते हैं, दी जानी चाहिए। चौहान ने कहा कि इसके अलावा जो होमगार्ड हमारे पास वापस आएंगे उनकी ड्यूटी लगाई जाएंगी। किसी को भी बेरोजगार नहीं किया जाएगा और न ही हटाया जाएगा। ड्यूटी समाप्त होने का मतलब नौकरी समाप्त होना नहीं है। हमारे पास जो भी ड्यूटी हैं, उन्हीं में सबको समायोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वित्त विभाग ने होमगार्ड के लिए अलग से बजट देने में कुछ परेशानी जाहिर की थी, जिसके बाद यह समस्या पैदा हुई। बातचीत के जरिए जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा। हिस

Share it
Top