Home » उत्तर प्रदेश » वेदों की ओर लौटने को विवश कर गया 'घर वापसी' नाटक

वेदों की ओर लौटने को विवश कर गया 'घर वापसी' नाटक

👤 manish kumar | Updated on:4 Nov 2019 8:36 AM GMT

वेदों की ओर लौटने को विवश कर गया घर वापसी नाटक

Share Post

बुलंदशहर। खुर्जा क्षेत्र के गांव रामबांस में नवनिर्मित वेद मंदिर का विधिवत तरीके से लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नाटक ' घर वापसी' का मंचन किया गया।

लगभग तीन बीघा जमीन में बने इस वेद मंदिर के लिए गांव के सुरंजन सिंह ने भूमि दान की है। यहीं पर वैदिक साहित्य प्रतिष्ठान, नया बाजार दिल्ली के गणेशदास गरिमा गोयल ने इसमें पुस्तकालय एवं यज्ञशाला का निर्माण अपने पुत्र गीतेश गोयल की स्मृति में आजीवन संग्रहित धन से करवाया। निर्माण कार्य में लगभग 60 लाख रुपए खर्च हुए, जिसके लिए दानवीर गणेशदास की अतिथियों ने प्रशंसा की।

हर कोई अपने धर्म और मजहब को ही श्रेष्ठ बताता है, लेकिन यह कोई नहीं कहता कि मनुष्य बनो। केवल दुनिया की सबसे पहली पुस्तक ऋग्वेद ही यह उद्घोषणा करती है कि मनुर्भव यानी मनुष्य बनो। वेदों के इसी संदेश और समाजसेवी मधु धामा के जीवन-संघर्ष पर आधारित नाटक घर वापसी ने ग्रामीण लोगों को इस कद्र रोमांचित किया कि अभिनय के दौरान बार-बार तालियो की गडगडाहट से हॉल गूंजता रहा।

मधु धामा का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था लेकिन वे वेदों के प्रचार-प्रसार में लग गई, जिसके कारण उन्हें हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों ही समुदाय के विरोध का सामना करना पड़ा। उनके इसी जीवन संघर्ष पर यह नाटक केंद्रित था, जिसमें मधु धामा की भूमिका अंजलि सिन्हा ने निभाई, जो पहले हिन्दुस्तान टाइम्स में उप संपादक थी और वर्तमान में एएनआई टीवी में सेवारत हैं। नाटक का निर्देशन सुनील चौहान ने किया, जिसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया। इसके प्रोड्यूसर थे तेजपाल सिंह धामा, जिनके उपन्यास 'अग्नि की लपटें' पर भंसाली प्रोडक्शन ने पद्मावत फिल्म का निर्माण किया है। दूरदराज ग्राम में घर वापसी नाटक का मंचन ऐतिहासिक सिद्ध हुआ, क्योंकि इसमें गांव गुहांड से भारी संख्या में लोगों ने दर्शकों के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में निर्देशक सुनील चौहान, गणेशदास गोयल, गरिमा गोयल, नरेश गोयल, सतेंद्र वशिष्ठ, तेजपाल सिंह धामा, लोकेश शर्मा, अजय पंवार, प्रमोद, स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराजा, आचार्य ओमव्रत, शंकर मित्र, डॉ. देव शर्मा आदि रहे। हिस

Share it
Top