Home » उत्तर प्रदेश » जौनपुर में बदमाशों का बैंक में धावा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर 15 लाख लूटे

जौनपुर में बदमाशों का बैंक में धावा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर 15 लाख लूटे

👤 manish kumar | Updated on:16 Nov 2019 2:07 PM GMT

जौनपुर में बदमाशों का बैंक में धावा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर 15 लाख लूटे

Share Post

जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली थाना अंतर्गत तहसील मुख्यालय पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में शनिवार दोपहर हथियार बदमाशों ने मैनेजर और कर्मचारियों को बंधकर 15 लाख रुपये लूट लिए।दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर और कोतवाल मछलीशहर मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। फिलहाल आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

कैशियर मोहम्मद फैज ने बताया कि शनिवार का दिन होने की वजह से उपभोक्ताओं की संख्या कम थी। चार नकाबपोश लुटेरे आए। दो लुटेरे बाइक से उतरते ही तेजी से बैंक में घुसे और जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक सबको धमकाते हुए एक जगह पर बंधक बना दिया। इसके बाद बैंक में जमा 14 लाख 95 हजार रुपये बैगों में भरकर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर की रात जनपद के ज्वैलरी शोरूम में एक करोड़ रुपये की लूट हो चुकी है।

सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने बताया कि व्यापारी महबूब आलम नौ लाख रुपया कुछ देर पहले जमा किया था। उनके पीछे-पीछे लड़के आए और उन्होंने कट्टा दिखाकर कैश काउंटर लूट लिया। यह बदमाश दो मोटरसाइकलों से भाग गए। मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। हिस

Share it
Top