Home » उत्तर प्रदेश » उत्तर प्रदेश: मेडिकल घोटाले में एक साथ छह ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी

उत्तर प्रदेश: मेडिकल घोटाले में एक साथ छह ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी

👤 Veer Arjun | Updated on:6 Dec 2019 2:31 PM GMT

उत्तर प्रदेश: मेडिकल घोटाले में एक साथ छह ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी

Share Post

लखनऊ । मेडिकल कॉलेज घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक साथ छह ठिकानों पर छापेमारी की। हाईकोर्ट के एक मौजूदा जज, एक पूर्व जज और छह अन्य लोगों के घरों में छापेमारी करके पूछताछ की गई है। इसी मामले में सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर में भी कई स्थानों पर छापे मारे हैं।सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने लखनऊ में सेवानिवृत्त जज आईएम कुद्दसी व एक अन्य जज के घर पर छापेमारी की हैं। सीबीआई की टीम ने रिटायर्ड जज से चार घंटे पूछताछ की। उनके नौकर और चालक से भी पूछताछ करके कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये हैं।

इसके अलावा लखनऊ सहित दिल्ली एनसीआर में सीबीआई ने एक साथ छह स्थानों पर छापा मारा है। जिन लोगों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की, वहां सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए और किसी को अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को एक पत्र लिखकर जजों के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। इस पत्र में एजेंसी की ओर से कहा गया था कि तत्कालीन पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के संज्ञान में न्यायाधीश द्वारा कदाचार का मामला लाया गया था।

उनके निर्देश पर न्यायाधीश और अन्य के खिलाफ प्रारंभिक जांच की गयी थी। इस वर्ष के शुरू में जजों के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति जांच एजेंसी को मिली। दरअसल एक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश से सम्बन्धित अनियमिताएं बरती गई थी। सीबीआई ने इस मामले में उड़ीसा के जज आईएएम कुद्दसी, मेडिकल कॉलेज, संस्थान से जुड़े अन्य लोगों पर केस दर्ज किया था। इसी मामले में सीबीआई ने निजी चिकित्सा संस्थान में प्रवेश से संबंधित अनियमितताओं के संबंध में सात आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित कुछ आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।

Share it
Top