Home » उत्तर प्रदेश » कांग्रेस हमेशा आमजन की लाश पर करती है राजनीति: भाजपा

कांग्रेस हमेशा आमजन की लाश पर करती है राजनीति: भाजपा

👤 mukesh | Updated on:2 Jan 2020 7:11 AM GMT

कांग्रेस हमेशा आमजन की लाश पर करती है राजनीति: भाजपा

Share Post

लखनऊ। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने आज यहां कहा कि यूपी की झूठी प्रताड़ना को देखने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का राजस्थान सरकार की संवेदनहीनता के कारण 100 बच्चों की मौत पर चुप्पी साधे रहती हैं, जो उनकी गलत मानसिकता को दर्शाता है.

यह बात सच साबित हुई कि कांग्रेस हमेशा आमजन की लाश पर राजनीति करती है। उसमें संवेदना नहीं है। एसी में बैठकर राजा की तरह व्यवहार करने वाला नेहरू परिवार सिर्फ एक तानाशाह राजा की तरह लोगों पर अपनी बात थोपना चाहता है.

इस बात को आम जन भी जान चुका है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सुबह अभी राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री का टीवी चैनल पर बयान आ रहा था कि गोरखपुर में बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री ने कोई जांच टीम नहीं भेजी थी. इसके बाद भी किसी ने पूछा नहीं था.

यह कितनी असंवेदनशीलता है कि जब बच्चे मर रहे हैं तो वे इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। इससे पहले वहां के सीएम भी गैर जिम्मेदाराना बयान दे चुके हैं। इसके बावजूद कांग्रेस महासचिव की चुप्पी उनकी गलत सोच को दर्शाता है.

सबसे बड़ी बात है कि मां होते हुए भी 100 बच्चों की मौत पर भी उनकी ममता नहीं जागी।उन्होंने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को अपने ज्ञान को ठीक करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि उन्हें याद होना चाहिए कि मौत के बाद ही तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ जांच करने के लिए सीएम ने डेलिगेशन भेजा था.

उस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई लोगों को जेल की हवा खिला दी। भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि कोटा में 100 बच्चों की मौत प्रकृति का प्रकोप नहीं है.

वह सरकारी प्रकोप है। इसका अंदाजा मीडिया में अस्पताल की अव्यवस्था को देखकर ही लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल के 20 वेंटिलेटर में 15 खराब हों, जहां 28 नेबुलाइजर में 22 खराब हों, जहां 15 वार्मर में सात खराब हों और इतने बच्चों के मरने के बावजूद सरकार उसे सुधारने के बजाय राजनीति कर रही हो, इससे बड़ा असंवेदनशील क्या हो सकता है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top