Home » उत्तर प्रदेश » मंदिरों में तालाबंदी, घरों से ही हुआ पूजा पाठ

मंदिरों में तालाबंदी, घरों से ही हुआ पूजा पाठ

👤 manish kumar | Updated on:25 March 2020 8:05 AM GMT

मंदिरों में तालाबंदी, घरों से ही हुआ पूजा पाठ

Share Post

रायबरेली। कोरोना के कारण देश भर में किये गए लाकडाउन का असर धार्मिक आस्था पर भी रहा। लोग अपने घरों में ही रहकर पूजा पाठ करते रहे।वासंतिक नवरात्रि के पहले दिन बुधवार को दुर्गा मंदिरों में सन्नाटा छाया रहा। नवरात्रि पर भारी भीड़ वाले इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही।

गेगासों के ऐतिहासिक संकठा मंदिर में सुबह के समय पुरोहितों ने पूजा पाठ तो किया लेकिन बाद में मंदिर में ताला बंदकर श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी। कभी भक्तों की भारी भीड़ से भरे इस मंदिर नवरात्रि पर सन्नाटा पसरा रहा।

इसी तरह शहर के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भी लॉक डाउन का असर साफ दिखा।आम दिनों में भी लोगों से भरे रहने वाले इस मंदिर में कोई नहीं दिखा। बाहर के गेट पर तालाबंदी रही। कोरोना के कारण किये गए लाकडाउन का असर गंगा घाट भी छाया रहा। गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं से घाट खाली रहे।

डलमऊ, गोकना, गेगासों जैसे प्रसिद्ध गंगा तटों पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का दुक्का लोग ही इस दौरान गंगा स्नान करते दिखे। लोगों ने अपने घरों पर ही रहकर पूजा पाठ किया। नवरात्रि के दौरान किये जाने वाले आयोजनों पर पाबंदी होने से पूजा पांडाल सजाने सहित कई आयोजन बंद रहे।लोग अपनी धार्मिक गतिविधियां घर से निपटाते रहे।

Share it
Top