Home » उत्तर प्रदेश » हिमाचल में कोरोना मरीज 900 पार, 501 संक्रमितों ने जीती जंग

हिमाचल में कोरोना मरीज 900 पार, 501 संक्रमितों ने जीती जंग

👤 manish kumar | Updated on:29 Jun 2020 4:22 AM GMT

हिमाचल में कोरोना मरीज 900 पार, 501 संक्रमितों ने जीती जंग

Share Post

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 900 पार कर गया है। रविवार को आठ नए मामले उजागहर हुए। इन्हें मिलाकर राज्य में अभी तक 902 मरीजों की पुष्टि हुई है। बीते 18 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुना हुई है।

प्रदेश के संक्रमित जिलों में कांगड़ा सर्वाधिक मरीजों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। इस जिले में संक्रमण के 256 मामले सामने आए हैं। हमीरपुर जिला भी कोरोना से काफी प्रभावित है और यहां 238 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। उना जिला में संक्रमितों की संख्या 101, सोलन में 96, चंबा में 51, बिलासपुर में 43, शिमला में 39, सिरमौर में 38, मंडी में 28, किन्नौर में 7 और कुल्लू में 5 है। राहत वाली बात यह है कि 501 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 55 फीसदी है। कोरोना से प्रदेश में सात लोगों की मौत हुई है। इस महामारी ने कांगड़ा, मंडी और शिमला जिलों में दो-दो और हमीरपुर में एक व्यक्ति की जान ली है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार शाम पांच बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक आज पांच जिलों में आठ नए मामले सामने आए। इनमें कांगड़ा में सबसे ज्यादा 5 और सोलन, सिरमौर व मंडी जिलों में एक-एक नया मामला है। वहीं इस अवधि में 14 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। कांगड़ा जिला में अब तक 143 मरीज स्वस्थ हुए हैं। हमीरपुर में 120, उना में 73, सोलन में 48, चंबा में 41, बिलासपुर में 28, मंडी में 21, शिमला व सिरमौर में 17-17, कुल्लू में 4 और किन्नैर में 3 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य के 12 में से 11 जिले कोरोना की चपेट में हैं। लाहौल-स्पीति एकमात्र जिला है, जहां अब तक संक्रमण नहीं पहुंचा है।

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने बताया कि 18 दिनों में मरीजों की दोगुना संख्या बढ़ना दर्ज किया गया है। 10 जून तक राज्य में 450 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। जो अब दोगुना बढ़कर 902 हो गए हैं। अनलाक-1 में ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। जून माह के 28 दिनों में संक्रमितों की संख्या 571 बढ़ी है। 31 मई तक राज्य में कोरोना के 331 मामले थे। बाहरी राज्यों से वापिस लौट रहे लोगों की वजह से संक्रमण का ग्राफ बढ़ा है।

Share it
Top